Hindi

जवान में नयनतारा हीरोइन, फिर दीपिका पादुकोण क्यों? कहीं यह वजह तो नहीं

Hindi

'जवान' में दीपिका पादुकोण भी

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' में दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है। यहां तक कि उन्हें पहले टीजर और अब ट्रेलर में भी हाईलाइट किया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

क्या इस वजह से 'जवान' से जुड़ीं दीपिका?

दीपिका पादुकोण शाहरुख़ खान के लिए लकी चार्म की तरह हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जिस-जिस फिल्म में दीपिका SRK की हीरोइन बनीं, वह फिल्म सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर रही है।

Image credits: Facebook
Hindi

SRK की 10 साल की तीनों सुपरहिट दीपिका के साथ

बीते 10 साल में शाहरुख़ खान की दो फ़िल्में ब्लॉकबस्टर और एक सुपरहिट रहीं। खास बात यह है कि ये तीनों फ़िल्में दीपिका के साथ थीं। इससे पहले भी दोनों की एक फिल्म सुपरहिट रही थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'पठान' सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बनी

दीपिका पादुकोण के साथ वाली शाहरुख़ खान की पिछली फिल्म 'पठान' इंडिया में अब तक की सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ कमाकर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही।

Image credits: Facebook
Hindi

'हैप्पी न्यू ईयर' सुपरहिट रही थी

2014 में दीपिका पादुकोण के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' आई, जो सुपरहिट हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़-दीपिका ने ब्लॉकबस्टर 'चेन्नई एक्सप्रेस' दी

2013 में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने ब्लॉकबस्टर 'चेन्नई एक्सप्रेस' दी थी। इस फिल्म ने इंडिया में 227 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

सुपरहिट रही थी दीपिका-शाहरुख़ की 'ओम शांति ओम'

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में एंट्री शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) से ली थी। इस सुपरहिट फिल्म ने 78 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'जवान' भी रचेगी इतिहास

'जवान' शाहरुख़ खान-दीपिका पादुकोण की साथ में 5वीं फिल्म है और ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो यह फिल्म भी इतिहास रचेगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म 125 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग करेगी।

Image credits: Youtube
Hindi

7 सितम्बर को रिलीज होगी 'जवान'

एटली कुमार निर्देशित 'जवान' 7 सितम्बर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और एजाज खान जैसे स्टार्स भी दिखेंगे।

Image credits: Facebook

शाहरुख खान की JAWAN के भयंकर एक्शन सीन्स के पीछे इन 6 का हाथ

साल की 9 सबसे Flop फिल्में, इनमें से 4 तो सुपरस्टार्स की

Jawan की एडवांस बुकिंग स्टार्ट, इन 2 सिटी में बिक रहे सबसे महंगे टिकिट

क्या Jawan में काम कर बदल जाएगी टीवी के इन सितारों की किस्मत?