दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को 38 साल की हो गईं हैं । वे अब बच्चे की प्लानिंग कर रहीं हैं।
दीपिका ने हाल ही में Vogue Singapore से अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में खुलकर बात की है।
दीपिका से पूछा गया कि क्या वह बच्चे के बारे में सोच रही हैं। बडी़ सी मुस्कान के साथ दीपिका ने जवाब दिया, “बिल्कुल ।
दीपिका ने बताया कि उन्हें और रणवीर सिंह को बच्चे बेहद पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपनी फैमिली शुरू करेंगे।
दीपिका के लिए करियर के लिहाज से 2023 एक बेहतरीन रहा है। उन्होंने साल की दो सबसे बड़ी हिट - पठान और जवान में अपने काम से तारीफें बटोरी हैं।
दीपिका और ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर मूवी 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है।
दीपिका पादुकोण और प्रभास की पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज़ डेट को आग बढ़ाया गया है। ये मूवी भी जनवरी की पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है।
दीपिका पादुकोण के पास रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है। ये मूवी 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो सकती है।
देश का सबसे कमाऊ एक्टर, 2023 में SOUTH पर भारी पड़ा ये अकेला हीरो
समधन के सामने आमिर खान ने किया Ex पत्नी को Kiss, देखता रह गया बेटा
500 CR की नेटवर्थ, साल में इतनी कमाती हैं DP, ये मूवी मचाएंगी कोहराम
ससुर बने आमिर खान, बेटी की शादी में कुछ इस अंदाज़ में दिखें