Hindi

38 + में मां बनेंगी Deepika Padukone ! रणवीर सिंह के साथ किया ये प्लान

Hindi

Deepika Padukone का बर्थडे

दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को 38 साल की हो गईं हैं । वे अब बच्चे की प्लानिंग कर रहीं हैं।

Image credits: Our own
Hindi

DP ने बताई नेक्सट प्लानिंग

दीपिका ने हाल ही में Vogue Singapore से अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में खुलकर बात की है।

Image credits: our own
Hindi

दीपिका पादुकोण अब बनना चाहती हैं मां

दीपिका से पूछा गया कि क्या वह बच्चे के बारे में सोच रही हैं। बडी़ सी मुस्कान के साथ दीपिका ने जवाब दिया, “बिल्कुल ।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका-रणवीर को बच्चे का इंतज़ार

दीपिका ने बताया कि उन्हें और रणवीर  सिंह को बच्चे बेहद पसंद हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब हम अपनी फैमिली शुरू करेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

पठान और जवान हुईं ब्लॉकबस्टर

दीपिका के लिए करियर के लिहाज से 2023 एक बेहतरीन रहा है। उन्होंने साल की दो सबसे बड़ी हिट - पठान और जवान में अपने काम से तारीफें बटोरी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फाइटर

दीपिका और ऋतिक रोशन स्टारर फाइटर मूवी 25 जनवरी को  रिलीज के लिए तैयार है। इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कल्कि 2898 एडी

दीपिका पादुकोण और प्रभास की पैन इंडिया फिल्म कल्कि 2898 एडी की रिलीज़ डेट को आग बढ़ाया गया है। ये मूवी भी जनवरी की पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंघम अगेन

दीपिका पादुकोण के पास रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है। ये मूवी 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो सकती है।

Image credits: Instagram

देश का सबसे कमाऊ एक्टर, 2023 में SOUTH पर भारी पड़ा ये अकेला हीरो

समधन के सामने आमिर खान ने किया Ex पत्नी को Kiss, देखता रह गया बेटा

500 CR की नेटवर्थ, साल में इतनी कमाती हैं DP, ये मूवी मचाएंगी कोहराम

ससुर बने आमिर खान, बेटी की शादी में कुछ इस अंदाज़ में दिखें