Hindi

इस एक्ट्रेस ने सलमान खान-SRK संग फिल्म ठुकराई, गलती का है अब भी अफ़सोस

Hindi

एक्ट्रेस, जिसने ठुकराई सलमान-शाहरुख़ संग फिल्म

सलमान खान और शाहरुख़ खान संग काम करना लगभग हर हीरोइन अपनी खुशकिस्मती समझती है। लेकिन एक हीरोइन इन दोनों ही स्टार्स के साथ फिल्म करने से मना कर चुकी है।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान-शाहरुख़ संग फिल्म ठुकराने वाली हीरोइन कौन?

हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उसका नाम है दीपशिखा नागपाल। उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों प्लेटफॉर्म पर काम किया है। वे परवीन बाबी की हमशक्ल कही जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपशिखा नागपाल को ऑफर हुई थी 'करन-अर्जुन'

हाल ही में दीपशिखा नागपाल ने खुलासा किया कि राकेश रोशन ने उन्हें शाहरुख़ खान और सलमान खान स्टारर 'करन-अर्जुन' ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपशिखा नागपाल ने क्यों नहीं की 'करन-अर्जुन'

दीपशिखा के मुताबिक़, उन्हें लगा कि राकेश उन्हें बहन के रोल में कास्ट करेंगे। लेकिन वे अब समझीं कि वे खूबसूरत लड़की चाहते थे। उनके मुताबिक़, यह ममता कुलकर्णी वाला रोल था।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान संग 'जानम समझा करो' भी ठुकराई

दीपशिखा ने बताया की उन्हें सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर स्टारर 'जानम समझा करो' भी ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में भी काम करने से मना कर दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अनिल कपूर की 'लाडला' में नहीं किया दीपशिखा नागपाल ने काम

दीपशिखा की मानें तो अनिल कपूर ने फिल्म 'लाडला' के गाने 'लड़की है रे बाबा' के लिए उन्हें अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने इसे सुनते ही करने से मना कर दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपशिखा नागपाल ने आखिर क्यों ठुकराई ये बड़ी फ़िल्में

दीपशिखा के मुताबिक़, इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था। इसी वजह से उन्होंने ऐसे फैसले लिए। उनकी मानें तो उन्हें अब भी ये फ़िल्में ठुकराने का अफ़सोस है।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आईं दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा नागपाल ने 'कोयला', 'बादशाह', 'दिल्लगी' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों और 'शक्तिमान', 'सुराग', 'सोनपरी', 'शरारत' और 'मधुबाला' जैसे सीरियल्स में काम किया है।

Image Credits: Instagram