सलमान खान और शाहरुख़ खान संग काम करना लगभग हर हीरोइन अपनी खुशकिस्मती समझती है। लेकिन एक हीरोइन इन दोनों ही स्टार्स के साथ फिल्म करने से मना कर चुकी है।
हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उसका नाम है दीपशिखा नागपाल। उन्होंने टीवी और फिल्मों दोनों प्लेटफॉर्म पर काम किया है। वे परवीन बाबी की हमशक्ल कही जाती हैं।
हाल ही में दीपशिखा नागपाल ने खुलासा किया कि राकेश रोशन ने उन्हें शाहरुख़ खान और सलमान खान स्टारर 'करन-अर्जुन' ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था।
दीपशिखा के मुताबिक़, उन्हें लगा कि राकेश उन्हें बहन के रोल में कास्ट करेंगे। लेकिन वे अब समझीं कि वे खूबसूरत लड़की चाहते थे। उनके मुताबिक़, यह ममता कुलकर्णी वाला रोल था।
दीपशिखा ने बताया की उन्हें सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर स्टारर 'जानम समझा करो' भी ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में भी काम करने से मना कर दिया था।
दीपशिखा की मानें तो अनिल कपूर ने फिल्म 'लाडला' के गाने 'लड़की है रे बाबा' के लिए उन्हें अप्रोच किया था। लेकिन उन्होंने इसे सुनते ही करने से मना कर दिया था।
दीपशिखा के मुताबिक़, इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था। इसी वजह से उन्होंने ऐसे फैसले लिए। उनकी मानें तो उन्हें अब भी ये फ़िल्में ठुकराने का अफ़सोस है।
दीपशिखा नागपाल ने 'कोयला', 'बादशाह', 'दिल्लगी' और 'पार्टनर' जैसी फिल्मों और 'शक्तिमान', 'सुराग', 'सोनपरी', 'शरारत' और 'मधुबाला' जैसे सीरियल्स में काम किया है।