बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक शोले की रिलीज को 49 साल पूरे हो गए हैं। 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
बताया जाता है कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो इस दो दिन तक दर्शक नसीब नहीं हुए थे। लेकिन फिर अचानक फिल्म देखने भीड़ उमड़ पड़ी।
फिल्म शोले को माउथ पब्लिसिटी से खूब फायदा मिला था। 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का बिजनेस किया था, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
फिल्म शोले की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया था। असल में ये नाम सलमान खान के नाना का था, जो आर्मी के रिटायर्ड अफसर थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म शोले का डायलॉग कितने आदमी थे.. को बोलने में गब्बर सिंह बने अमजद खान को 40 रीटेक देने पड़े थे।
बता दें कि शोले का क्रेज इतना ज्यादा था कि ये फिल्म 100 सिनेमाघरों में करीब 25 हफ्तों तक चली थी। उस वक्त फिल्म की टिकिट 2 रुपए होती थी। फिल्म के करीब 25 करोड़ टिकट बिके थे।
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया, अमजद खान, संजीव कुमार, जगदीप, असरानी, एक हंगल, सचिन लीड रोल में थे।