Sholay @49: किस किरदार को दिया था सलमान खान के नाना का नाम?
Bollywood Aug 15 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
Sholay की रिलीज को 49 साल पूरे
बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में से एक शोले की रिलीज को 49 साल पूरे हो गए हैं। 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2 दिन नहीं देखने आया था कोई शोले
बताया जाता है कि जब फिल्म रिलीज हुई थी तो इस दो दिन तक दर्शक नसीब नहीं हुए थे। लेकिन फिर अचानक फिल्म देखने भीड़ उमड़ पड़ी।
Image credits: instagram
Hindi
3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म शोले
फिल्म शोले को माउथ पब्लिसिटी से खूब फायदा मिला था। 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ का बिजनेस किया था, जो अपने आप में रिकॉर्ड है।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान के नाना का नाम
फिल्म शोले की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया था। असल में ये नाम सलमान खान के नाना का था, जो आर्मी के रिटायर्ड अफसर थे।
Image credits: instagram
Hindi
40 रीटेक के बाद डायलॉग बोला था अमजद खान
आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म शोले का डायलॉग कितने आदमी थे.. को बोलने में गब्बर सिंह बने अमजद खान को 40 रीटेक देने पड़े थे।
Image credits: instagram
Hindi
25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चला थी शोले
बता दें कि शोले का क्रेज इतना ज्यादा था कि ये फिल्म 100 सिनेमाघरों में करीब 25 हफ्तों तक चली थी। उस वक्त फिल्म की टिकिट 2 रुपए होती थी। फिल्म के करीब 25 करोड़ टिकट बिके थे।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म शोले की स्टार कास्ट
डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया, अमजद खान, संजीव कुमार, जगदीप, असरानी, एक हंगल, सचिन लीड रोल में थे।