कहा जाता है कि शादी के बाद जब हेमा मालिनी पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी तो धर्मेंद्र ने उनकी प्रेग्नेंसी को काफी सीक्रेट रखा था। वह नहीं चाहते थे किसी को इसके बारे में भनक भी लगे।
धर्मेंद्र- हेमा मालिनी से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहे हैं। बता दें कि उन्होंने हेमा की पहली डिलीवरी के लिए पूरा अस्पताल बुक कर लिया था।
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी की डिलीवरी को सीक्रेट रखने के लिए 100 बेड्स वाला अस्पताल बुक किया था। उन्होंने शर्त रखी थी डिलीवरी से पहले और बाद में कोई भी यहां एंट्री नहीं करेगा।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र द्वारा बुक किए अस्पताल में सीक्रेटली बेटी ईशा को जन्म दिया था। हेमा हमेशा से ही बेटा चाहती थी और इसका जिक्र उन्होंने अपनी बायोग्राफी में भी किया है।
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से मई 1980 में शादी की थी। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे, फिर भी उन्हें हेमा से प्यार हो गया था।
धर्मेंद्र- हेमा मालिनी की 2 बेटियां ईशा और अहाना देओल है। ईशा ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन कोई हिट फिल्म नहीं दे पाई। अहाना ग्लैमर वर्ल्ड से दूर ही रही।
धर्मेंद्र जब 19 साल के थे तब उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी। कपल के 4 बच्चों हैं। उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल फिल्मों में आए, लेकिन दोनों बेटियां इंडस्ट्री से दूर रहीं।
87 साल के धर्मेंद्र अब मुंबई की भागदौड़ से दूर अपने लोनावला फॉर्महाउस में रहते हैं और खेती कर टाइम स्पेड करते हैं। कभी-कभी हेमा मालिनी भी वहां जाती हैं।