बॉलीवुड इंडस्ट्री में यदि सलामन, शाहरुख और आमिर खान को छोड़ दे तो कोई भी दूसरा खान इंडस्ट्री नाम नहीं कमा पाया, सभी फ्लॉप साबित हुए।
जायद खान का बॉलीवुड में सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने मैं हूं ना जैसी हिट फिल्म में काम किया, लेकिन फिर भी वह खान सरनेम को कैश नहीं करा पाए।
फरदीन खान ने फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया वहीं उन्होंने नो एंट्री जैसी हिट फिल्म में भी काम किया, लेकिन ड्रग्स की लत लगने की वजह से उनका करियर चौपट हो गया।
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान भी फ्लॉप खान्स की कैटेगिरी में आते हैं। उन्हें सलमान के नाम का फायदा नहीं मिला और वह अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए।
सोहेल खान के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ा है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिला। सोहेल बतौर हीरो कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए।
आमिर खान का भांजा इरमान खान भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए। उन्होंने अपने करियर में खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। इमरान ने एक्टिंग से किनारा कर लिया है।
आमिर खान के भाई फैसल खान भी सुपरफ्लॉप रहे। कुछ इक्का-दुक्का फिल्मों में काम करने के बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गए।
बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक अमजद खान ने जितना नाम कमाया, उतना उनका बेटा शादाब खान नहीं कमा पाया। चंद फिल्मों में दिखने वाले शाबाद अब गुमनाम है।
विलेन के साथ कॉमेडियन के तौर पर पहचान बनाने वाले कादर खान का बेटा सरफराज खान भी फ्लॉप ही रहा। चंद फिल्मों में को-स्टार का रोल करने वाले सरफराज अब गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।
अयूब खान की किस्मत भी बॉलीवुड में नहीं चमक पाई। कुछ फिल्मों में लीड रोल करने वाले अयूब बाद में साइड एक्टर बनकर रह गए। हालांकि, उन्हें टीवी पर सफलता मिली।
साहिल ने कुछ ही फिल्मों में काम किया और एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही। अब वह बॉडीबिल्डर बन गए हैं।