Hindi

सलमान-SRK-आमिर को छोड़ कोई Khan नहीं हुआ HIT, 4 इंडस्ट्री से गायब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में यदि सलामन, शाहरुख और आमिर खान को छोड़ दे तो कोई भी दूसरा खान इंडस्ट्री नाम नहीं कमा पाया, सभी फ्लॉप साबित हुए।

Hindi

सुपरफ्लॉप जायद खान

जायद खान का बॉलीवुड में सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने मैं हूं ना जैसी हिट फिल्म में काम किया, लेकिन फिर भी वह खान सरनेम को कैश नहीं करा पाए।

Image credits: instagram
Hindi

फरदीन खान को लगी ड्रग्स की लत

फरदीन खान ने फ्लॉप फिल्म से डेब्यू किया वहीं उन्होंने नो एंट्री जैसी हिट फिल्म में भी काम किया, लेकिन ड्रग्स की लत लगने की वजह से उनका करियर चौपट हो गया।

Image credits: instagram
Hindi

भाई के नाम का नहीं मिला अरबाज खान को फायदा

सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान भी फ्लॉप खान्स की कैटेगिरी में आते हैं। उन्हें सलमान के नाम का फायदा नहीं मिला और वह अपने दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप हीरो सोहेल खान

सोहेल खान के साथ भी सलमान खान का नाम जुड़ा है, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं मिला। सोहेल बतौर हीरो कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाए। 

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान का FLOP भांजा

आमिर खान का भांजा इरमान खान भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए। उन्होंने अपने करियर में खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दी। इमरान ने एक्टिंग से किनारा कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

फैसल खान को मिला सुपर फ्लॉप का टैग

आमिर खान के भाई फैसल खान भी सुपरफ्लॉप रहे। कुछ इक्का-दुक्का फिल्मों में काम करने के बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गए।

Image credits: instagram
Hindi

अमजद खान का सुपरफ्लॉप बेटा

बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक अमजद खान ने जितना नाम कमाया, उतना उनका बेटा शादाब खान नहीं कमा पाया। चंद फिल्मों में दिखने वाले शाबाद अब गुमनाम है।

Image credits: instagram
Hindi

FLOP रहा कादर खान का बेटा

विलेन के साथ कॉमेडियन के तौर पर पहचान बनाने वाले कादर खान का बेटा सरफराज खान भी फ्लॉप ही रहा। चंद फिल्मों में को-स्टार का रोल करने वाले सरफराज अब गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों में नहीं चला अयूब खान का जादू

अयूब खान की किस्मत भी बॉलीवुड में नहीं चमक पाई। कुछ फिल्मों में लीड रोल करने वाले अयूब बाद में साइड एक्टर बनकर रह गए। हालांकि, उन्हें टीवी पर सफलता मिली।

Image credits: instagram
Hindi

साहिल खान का फ्लॉप करियर

साहिल ने कुछ ही फिल्मों में काम किया और एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं रही। अब वह बॉडीबिल्डर बन गए हैं। 

Image credits: instagram

आदिपुरुष फ्लॉप होने के बाद कृति सेनन बनी प्रोड्यूसर, अब बदलेंगी गियर

इंडिया की 5 सबसे अमीर महिला सिंगर्स, लिस्ट में इस नंबर पर नेहा कक्कड़

'आदिपुरुष' पर भड़के 'रामायण' के हनुमान दारा सिंह के बेटे, ऐसे लगाई लताड़

48 की उम्र में शिल्पा शेट्टी ने दिखाए ऐब्स, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर