Hindi

Chamkila ही नहीं Dharmendra के सुपरस्टार भाई की सेट पर हुई थी हत्या

Hindi

अमर सिंह चमकीला दर्शकों को आई पसंद

चमकीला और अमरजोत की कहानी को इम्तियाज-दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा ( Imtiaz-, Diljit Dosanjh, Parineeti Chopra ) ने बखूबी पेश किया है। इसे क्रिटिक्स द्वारा पसंद किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

चमकीला और अमरजोत के मर्डर की कहानी

इस फिल्म के साथ, दर्शकों को चमकीला और अमरजोत के मर्डर की कहानी के बारे में भी पता चला है। कैसे दिनदहाड़े उनकी जघन्य हत्या कर दी गई थी।

Image credits: social media
Hindi

उग्रवादियों ने पंजाबी स्टार्स को उतारा मौत केघाट

चमकीला और अमरजोत की तरह ही 80 के दशक में पंजाब में कई पंजाबी सुपरस्टार को उग्रवादियों ने मार डाला था।

Image credits: social media
Hindi

पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार थे धर्मेंद्र के कजिन ब्रदर वीरेंद्र

धर्मेंद्र के चचेरे भाई वीरेंद्र 80 के दशक के सबसे बड़े पंजाबी सुपरस्टार में से एक थे और उनकी लगभग सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर थीं।

Image credits: social media
Hindi

वीरेंद्र की थी बेहद डिमांड

वीरेंद्र को हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे।

Image credits: social media
Hindi

वीरेंद्र की सुपरहिट मूवी

वीरेंद्र की सबसे बड़ी हिट पंजाबी फिल्में लंबरदार्नी, बलबीरो भाभी, बटवारा, यारी जट्ट दी और दुश्मनी डी अग्ग हैं। एक्टर ने हिंदी फिल्में खेल मुकद्दर का, दो चेहरे में भी काम किया था।है

Image credits: social media
Hindi

उग्रवादियों को खटकी वीरेंद्र की पॉप्युलैरिटी

अमरजोत, चमकीला की ही तरह वीरेंद्र को भी उग्रवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

Image credits: social media
Hindi

वीरेंद्र को सरेआम उतारा मौत के घाट

वीरेंद्र को फिल्म के सेट पर गोली मारी गई थी। चारों तरफ खून ही खून बिखरा था। वो भयानक मंज़र था।

Image credits: social media

अब फीमेल के Fun करने का वक्त ! Vidya Balan की है ये डिमांड

SRK-आमिर की NO, नापसंद STARS संग बनी मूवी, मचा वो बवाल BO पर आया तूफान

Swastika Mukherjee की लीक हुई क्लिप, इंटरनेट पर हुई वायरल

अधूरी फिल्म, NO क्लाइमैक्स, 10 साल डिले हुई किसकी है ये महाडिजास्टर