पिता को याद कर इमोशनल हुए धर्मेन्द्र, फोटो शेयर कर जताया बस यह अफ़सोस!
Bollywood Apr 29 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र को आई पिता केवल कृष्ण की याद
अपने जमाने के दिग्गज स्टार धर्मेन्द्र ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता केवल कृष्ण देओल को याद किया। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर अपने इमोशन भी जाहिर किए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र की तस्वीर में दिखीं देओल्स की तीन पीढ़ियां
धर्मेन्द्र ने यह तस्वीर शेयर की है, इसमें देओल परिवार की तीन पीढ़ियां दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में धर्मेन्द्र के पिता केवल कृष्ण देओल और बेटे सनी देओल को देखा जा सकता है।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र ने तस्वीर को दिया इमोशनल कैप्शन
धर्मेन्द्र ने अपनी इस पुरानी तस्वीर को इमोशनल कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, "काश! मां-बाप को और वक्त दिया होता। धर्मेन्द्र का कैप्शन पढ़कर उनके फैन्स भी इमोशनल हो रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र से फैन्स ने पूछा- कैसे रखें मां-बाप को खुश
धर्मेन्द्र की पोस्ट देखने उनके एक फैन ने पूछा है- "सर हमें बताइए कैसे खुश रखें मां-बाप को और टाइम दें उनको?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये समझ सबको आती है, लेकिन वक्त गुजरने के बाद।"
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र के पिता केवल कृष्ण कौन थे?
धर्मेन्द्र के पिता पंजाब के सहनेवाल में रहते थे। वे गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हेड मास्टर थे। उन्होंने सतवंत कौर से शादी की। उनके दो बच्चे धर्मेन्द्र और अजीत देओल हुए।
Image credits: Social Media
Hindi
धर्मेन्द्र की अपकमिंग फ़िल्में
धर्मेन्द्र को पिछली बार शाहिद कपूर स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में 'इक्कीस' और 'अपने 2' शामिल हैं।