Aamir Khan उस सीन में सही में थे Nude, सेट पर लोगों की नहीं की परवाह
Bollywood Apr 28 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
आमिर खान ने उस न्यूड सीन की मेकिंग को किया याद
Aamir Khan ने The Great Indian Kapil Show में पीके मूवी में रेडियो सीन ( न्यूड ) को पिक्चराइज किए जाने के चैंलेज को याद किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
पीके के न्यूड सीन पर आमिर खान ने किया खुलासा
आमिर ने कपिल को बताया कि राजकुमार हिरानी ने नेकेड सीन के लिए शॉर्ट्स की एक जोड़ी दी थी। जो एब्डोमिनल गार्ड की तरह था ।
Image credits: instagram
Hindi
एब्डोमिनल गार्ड के साथ कंफर्टेबल नहीं थे आमिर खान
एकदम लिमिटेड टीम के साथ इस नेकेड सीन की शूटिंग शुरु हुई, आमिर खान एब्डोमिनल गार्ड पहनकर दौड़ रहे थे, लेकिन कंफर्टेबल नहीं थे।
Image credits: VC
Hindi
आखिरकार न्यूड हो गए आमिर खान
शार्टस इतने बार उतर रहा था कि आमिर खान ने आखिरकार उसे उतारकर ही सीन शूट करने का फैसला किया ।
Image credits: Our own
Hindi
परफेक्ट शॉट के लिए आमिर खान हुए न्यूड
आमिर खान ने राजू हिरानी से कहा 'हट्टा यार मैं परफेक्ट शॉट देना चाहता था। इसलिए मैंने उसे एक तरफ रख दिया। मैंने सभी को कैमरे के बहुत पीछे जाने के लिए कहा और न्यूड दौड़ लगा दी। ।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान ने सब कुछ भुलाकर दिया शॉट
हमें शॉट लेने की जरूरत है।' उस समय मुझे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई। मैं भी हैरान था कि मैंने ऐसा किया।
Image credits: Our own
Hindi
आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
आमिर खान अगली बार आरएस प्रसन्ना की सितारे ज़मीन पर में जेनलिया देशमुख और दर्शील सफ़ारी के साथ नज़र आएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आमिर खान की मूवी में सनी देओल
आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं, इसमें करण देओल भी हैं।