कल्कि 2898 AD का नया पोस्टर रिलीज होते ही लोग दीपिका पादुकोण के लुक पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
शनिवार 27 अप्रैल को कल्कि 2898 AD के मेकर ने इसके नए पोस्टर के साथ नई रिलीज़ डेट का ऐलान किया था।
इसके तत्काल बाद, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जहां कई यूजर्स ने दीपिका के लुक को ड्यून की एक्ट्रेस ज़ेंडया से इंस्पायर बताया है।
दीपिका के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने कहा, "दीपिका का किरदार ड्यून के ज़ेंडया के किरदार जैसा क्यों दिख रहा है।"
नए पोस्टर में दीपिका, प्रभास और अमिताभ एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। इसका बैकग्राउंड में विशाल रेगिस्तान जैसी तस्वीर उभर रही है।
4 लाख फीस देना थी मुश्किल, एक्टिंग छोड़ने को कहा, अब 74 CR की मालिकन
मुस्लिम होने की वजह Aamir Khan नहीं कर पाते ये काम, जानते है ताकत
2024 में अप्रैल का महीना सबसे फिसड्डी, अक्षय-अजय FLOP, करोड़ों का घाटा
उसने मुझे काटा, थप्पड़ भी मारा.. आमिर खान का Ex पत्नी को लेकर खुलासा