600 CR की Kalki 2898 AD में DP का लुक है कॉपी, नए पोस्टर पर बवाल
Hindi

600 CR की Kalki 2898 AD में DP का लुक है कॉपी, नए पोस्टर पर बवाल

दीपिका पादुकोण के लुक को ड्यून में ज़ेंडया के साथ किया कम्पेयर
Hindi

दीपिका पादुकोण के लुक को ड्यून में ज़ेंडया के साथ किया कम्पेयर

कल्कि 2898 AD का नया पोस्टर रिलीज होते ही लोग दीपिका पादुकोण के लुक पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Image credits: social media
नया पोस्टर के साथ शेयर की न्यू रिलीज़ डेट
Hindi

नया पोस्टर के साथ शेयर की न्यू रिलीज़ डेट

शनिवार 27 अप्रैल को कल्कि 2898 AD के मेकर ने इसके नए पोस्टर के साथ नई रिलीज़ डेट का ऐलान किया था।

Image credits: social media
नए पोस्टर की रिलीज़ के साथ नेटीजन्स ने उठाए सवाल
Hindi

नए पोस्टर की रिलीज़ के साथ नेटीजन्स ने उठाए सवाल

इसके तत्काल बाद, पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जहां कई यूजर्स ने दीपिका के लुक को ड्यून की एक्ट्रेस ज़ेंडया से इंस्पायर बताया है।

Image credits: instagram
Hindi

नेटीजन्स ने किया रिएक्ट

दीपिका के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने कहा, "दीपिका का किरदार ड्यून के ज़ेंडया के किरदार जैसा क्यों दिख रहा है।"

Image credits: instagram
Hindi

नए पोस्टर में अमिताभ, दीपिका, प्रभास सीरियस लुक

नए पोस्टर में दीपिका, प्रभास और अमिताभ एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। इसका बैकग्राउंड में विशाल रेगिस्तान जैसी तस्वीर उभर रही है।

Image credits: instagram
Hindi

नाग अश्विन की कल्कि 2898 AD 27 जून को थिएटर में रिलीज होगी ।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि 2898 एडी में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram

4 लाख फीस देना थी मुश्किल, एक्टिंग छोड़ने को कहा, अब 74 CR की मालिकन

मुस्लिम होने की वजह Aamir Khan नहीं कर पाते ये काम, जानते है ताकत

2024 में अप्रैल का महीना सबसे फिसड्डी, अक्षय-अजय FLOP, करोड़ों का घाटा

उसने मुझे काटा, थप्पड़ भी मारा.. आमिर खान का Ex पत्नी को लेकर खुलासा