Hindi

पति से अलग हुईं धर्मेन्द्र-हेमा की बड़ी बेटी ईशा देओल, खुद कर दिया ऐलान

Hindi

टूट गई धर्मेन्द्र-हेमा मालिनी की बेटी की शादी

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी टूट गई है। लगभग एक साल से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा देओल-भरत तख्तानी ने अनाउंस किया सेपरेशन

मंगलवार (6 फ़रवरी 2024) को ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने अपने सेपरेशन का ऐलान कर दिया है। हालांकि, बच्चों की खातिर वे को-पैरेंट्स बनकर रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा देओल-भरत तख्तानी ने किया शादी तोड़ने का ऐलान

दिल्ली टाइम्स को दिए अपने साझा बयान में ईशा और भरत ने कहा, "हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।"

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा-भरत के लिए बच्चों का हित जरूरी

कपल ने आगे का, "हमारी जिंदगी के इस बदलाव में हमारे दो बच्चों का हित और कल्याण हमारे लिए हमेशा महत्वपूर्ण है और रहेगा। हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।"

Image credits: Social Media
Hindi

2012 में हुई थी ईशा और भरत की शादी

ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी जून 2012 में हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। इनमें बड़ी बेटी राध्या 6 और छोटी बेटी मिराया 4 साल की है।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐसे शुरू हुए थे ईशा-भरत का रिश्ता टूटने के कयास

ईशा और भरत के रिश्ते में दरार की ख़बरें तब आनी शुरू हो गई थीं, जब 2023 में भरत हेमा मालिनी के बर्थडे सेलिब्रेशन और फिर ईशा देओल की बर्थडे पार्टी से गायब रहे थे।

Image credits: Social Media

ऐश्वर्या राय का हीरो रहा, फिर ऐसा बर्बाद हुआ कि टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

नाक में नथनी, पहना लहंगा, जमकर नाचे Akshay Kumar, वायरल हुआ वीडियो

कार बेची, बंगला भी खाली किया, आमिर खान के भांजे का हो गया ऐसा हाल

2 मूवीज से 3000 Cr कमा इस हीरोइन ने मचाया गदर, फिर क्यों छोड़ी एक्टिंग