आधी रात बासी रोटी खाते दिखे धर्मेन्द्र, ऐसा हाल देख चिंता में पड़े लोग
Hindi

आधी रात बासी रोटी खाते दिखे धर्मेन्द्र, ऐसा हाल देख चिंता में पड़े लोग

धर्मेन्द्र ने फैन्स को चिंता में डाला
Hindi

धर्मेन्द्र ने फैन्स को चिंता में डाला

अपने जमाने के सुपरस्टार धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार तड़के एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स को उनकी सेहत के बारे में चिंता होने लगी।

Image credits: Social Media
बासी रोटी खाते नज़र आए धर्मेन्द्र
Hindi

बासी रोटी खाते नज़र आए धर्मेन्द्र

सुबह 4 बजे शेयर की गई अपनी फोटो में धर्मेन्द्र बासी रोटी खाते नज़र आ रहे हैं। ब्लैक आउटफिट में वे अपने बेड पर बैठे हुए हैं और उनके चेहरे पर थकान के भाव नज़र आ रहे हैं।

Image credits: Social Media
धर्मेन्द्र ने बताया बासी रोटी का स्वाद
Hindi

धर्मेन्द्र ने बताया बासी रोटी का स्वाद

88 साल के धर्मेन्द्र ने कैप्शन में लिखा है, "आधी रात हो गई है। नींद आती नहीं। भूख लग जाती है। बासी रोटी मक्खन के साथ बहुत स्वाद लगता है।"

Image credits: Social Media
Hindi

धर्मेन्द्र के पैर पर गया लोगों का ध्यान

तस्वीर में लोगों का ध्यान धर्मेन्द्र के पैर पर गया, जिस पर कि प्लास्टर जैसा कुछ दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने पूछा है, "सर आपके पैर को क्या हुआ?"

Image credits: Social Media
Hindi

धर्मेन्द्र ने बताई पैर पर प्लास्टर की वजह

धर्मेन्द्र ने फैन को जवाब देते हुए लिखा है, "मेरा टखना फ्रैक्चर हो गया है। आप सबकी दुआओं से जल्दी ही तंदुरुस्त हो जाऊंगा।"हालांकि, बाद में धर्मेन्द्र ने यह तस्वीर डिलीट कर दी।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में दिखे थे धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र को पिछली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'इक्कीस' है, जो जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Image credits: Social Media

Anant Ambani pre wedding : आमिर खान का फंकी लुक,पैजामा पर टिकी निगाहें

Animal का सेक्स सीन देख कैसा था 'भाभी 2' के पैरेंट्स का हाल?

अनंत अंबानी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन: सलमान दिखे, SRK फैमिली भी पहुंचीं

Pregnancy में ऐसा है Deepika Padukone का लुक, Ranveer के साथ आई नज़र