कौन है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी हीरोइन, जो उन्हें याद कर हुई इमोशनल
Hindi

कौन है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी हीरोइन, जो उन्हें याद कर हुई इमोशनल

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं संजना सांघी
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं संजना सांघी

एक्ट्रेस संजना सांघी ने अपनी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। मौक़ा था उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज के चार साल पूरे होने का।

Image credits: Instagram
संजना सांघी ने शेयर की सुशांत संग अपनी तस्वीर
Hindi

संजना सांघी ने शेयर की सुशांत संग अपनी तस्वीर

संजना ने सुशांत संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "इस सबसे खास दिन को 4 साल हो गए हैं। यह मेरे अभी तक की अविश्वसनीय जर्नी पर चिंतन करने और पुरानी यादों में डूबने का दिन है।"

Image credits: Instagram
संजना सांघी ने 'दिल बेचारा' के किरदार के अपने किरदार की याद दिलाई
Hindi

संजना सांघी ने 'दिल बेचारा' के किरदार के अपने किरदार की याद दिलाई

बकौल संजना, "आप सभी ने 'दिल बेचारा' और किजि बसु को जो प्यार दिया, उसका आभार नहीं किया जा सकता।" अंत में संजना ने फैन्स का लाखों बार शुक्रिया अदा किया।

Image credits: Instagram
Hindi

संजना सांघी ने अपने हीरो सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

संजना सांघी ने अपनी पोस्ट में 'दिल बेचारा' में उनके हीरो बने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है और लिखा है- Miss you Sush (सुशांत)। इसके साथ असीमित की इमोजी भी शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी 'दिल बेचारा'

'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी। इस हिसाब से संजना सांघी उनकी आखिरी हीरोइन हुईं। फिल्म का निर्देशन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सुशांत की मौत के 40 दिन बाद रिलीज हुई 'दिल बेचारा'

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ। इसके 40 दिन बाद 24 जुलाई 2020 को ‘दिल बेचारा’ को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।

Image credits: Instagram

1-2 नहीं इन 8 मूवी में दिखेगा Salman Khan का जलवा, 2 का आएगा 4th पार्ट

जान्हवी ही नहीं, इन 8 STARS ने भी कराई चेहरे की सर्जरी, 1 को मिला धोखा

Tishaa Kumar के चौथे पर फूट-फूटकर रोए सोनू निगम, VIDEO हुआ वायरल!

PM की सलाह पर बनाई फिल्म,'भारत कुमार' को इन 2 बातों का रहा हमेशा अफसोस