Hindi

Tishaa Kumar के चौथे पर फूट-फूटकर रोए सोनू निगम, VIDEO हुआ वायरल!

Hindi

Tishaa Kumar को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सोनू निगम

टी-सीरीज के मालिक कृष्ण कुमार की इकलौती बेटी तिशा कुमार की प्रेयर मीट में सिंगर सोनू निगम भी पहुंचे। यह प्रेयर मीट मंगलवार (23 जुलाई) को मुंबई में रखी गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

Tishaa Kumar को याद कर फूट-फूटकर रोए सोनू निगम

तिशा कुमार को श्रद्धांजलि देते वक्त सिंगर सोनू निगम फूट-फूटकर रो पड़े। वे इस कदर टूट गए कि तिशा के पिता कृष्ण कुमार को उन्हें सांत्वना देनी पड़ी।

Image credits: Instagram
Hindi

वायरल हो रहा फूट-फूटकर रोते सोनू निगम का वीडियो

रोते सोनू निगम का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनू कृष्ण कुमार की गोद में सिर रख रो रहे हैं और वे उन्हें संभालते नज़र आ रहे हैं।

Credits: Instagram
Hindi

Tishaa Kumar संग खास बॉन्डिंग शेयर करते थे सोनू निगम

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू निगम तिशा कुमार के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते थे। उन्होंने तिशा को बचपन से बड़ी होते देखा था। ऐसे में उनके निधन से सोनू को गहरा सदमा लगा है।

Image credits: Instagram
Hindi

टी-सीरीज के साथ सोनू निगम का गहरा रिश्ता

म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के साथ सोनू निगम का गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने इस कंपनी के साथ कई ब्लॉकबस्टर सॉन्ग्स दिए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर सुने जा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कब हुआ Tishaa Kumar का निधन?

20 साल की तिशा कुमार का निधन 18 जुलाई को जर्मनी में हुआ, जहां उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। 6 सितम्बर 2003 को जन्मी तिशा को अक्सर टी-सीरीज की फिल्मों की स्क्रीनिंग पर देखा जाता था।

Image credits: Instagram

PM की सलाह पर बनाई फिल्म,'भारत कुमार' को इन 2 बातों का रहा हमेशा अफसोस

2024 में इन 10 मूवीज को देखने का क्रेज हाई लेवल पर, 3 आ रही 20 दिन में

लगातार FLOP 56 के अक्षय कुमार स्ट्रेस में खुद को कैसे रखते हैं FIT?

धमाधम कमाई करने वाली Bad Newz की हालत खस्ता, बिजनेस में आई इतनी गिरावट