को-एक्ट्रेस पर बिगड़ी सुपरस्टार की नीयत,गंदे सीन को करवाया 4 दिन रिटेक
Bollywood Nov 24 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
तत्कालीन पीएम भी थे सुरैया के फैन
सुरैया का नाम बॉलीवुड में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। एक्टिंग के अलावा उनके गाए गानों पर लोग फिदा थे।
Image credits: social media
Hindi
सुरैया पर था देव आनंंद का क्रश
उस दौर के सभी टॉप एक्टर सुरैया के साथ काम करने के लिए उतावले रहते थे। इंडस्टी में पैर जमा रहे दिलीप कुमार भी इस लिस्ट में शामिल थे।
Image credits: social media
Hindi
दिलीप कुमार- सुरैया की फिल्म
मल्लिका- ए- हुस्न कही जाने वाली सुरैया और दिलीप कुमार को लेकर के आशिफ ने जानवर नाम की फिल्म का ऐलान किया था।
Image credits: social media
Hindi
जानवर में क्या जान बूझकर प्लांट किया गया सीन
के आसिफ और दिलीप कुमार बहुत अच्छ दोस्त थे। वहीं दिलीप कुमार का सुरैया पर क्रश था। इसके बाद जानवर मूवी में एक बेहद रोमांटिक सीन प्लान किया गया ।
Image credits: social media
Hindi
एक्ट्रेस के पैर चूसने का विवादित सीन
जानवर फिल्म एनाउंस के बाद इसकी शूटिंग शुरु हो गई थी। एक सीन में सुरैया को पैर में सांप काट लेता है। हीरो यानि दिलीप कुमार अपने मुंह से चूसकर ये जहर निकालते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चार दिनों तक होते रहे रिटेक पर रिटेक
सुरैया के साथ पहले दिन ही ये सीन ओके हो जाता है। लेकिन दिलीप और के आशिफ इस सीन को लगातार चार दिनों तक रिटेक पर रिटेक करते रहे।
Image credits: social media
Hindi
सुरैया ने घर वालों से की दिलीप कुमार की शिकायत
अब तक सुरैया दिलीप कुमार नीयत और गलत इरादों को भांप चुकीं थीं, इसके बाद उन्होंने अपनी घर पर इस सीन को लेकर चर्चा की थी।
Image credits: social media
Hindi
दिलीप कुमार की हरकत पर भड़के सुरैया के परिजन
अगले दिन सुरैया के कुछ फैमिली मेंबर भी सेट पर मौजूद थे। इसके बाद जैसे ही पैर से जहर चूसने वाला सीन को फिल्माया जाने लगा तो सुरैया और उनके परिजन भड़क गए।
Image credits: social media
Hindi
के आसिफ ने बंद की फिल्म
कथित तौर पर सुरैया के मामा ने दिलीप कुमार की कॉलर तक पकड़ ली थी। वहीं सुरैया सेट से चली गईं। इसका बाद के आसिफ ने इस फिल्म को बंद कर दिया था।