Hindi

को-एक्ट्रेस पर बिगड़ी सुपरस्टार की नीयत,गंदे सीन को करवाया 4 दिन रिटेक

Hindi

तत्कालीन पीएम भी थे सुरैया के फैन

सुरैया का नाम बॉलीवुड में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। एक्टिंग के अलावा उनके गाए गानों पर लोग फिदा थे।

Image credits: social media
Hindi

सुरैया पर था देव आनंंद का क्रश

उस दौर के सभी टॉप एक्टर सुरैया के साथ काम करने के लिए उतावले रहते थे। इंडस्टी में पैर जमा रहे दिलीप कुमार भी इस लिस्ट में शामिल थे।

Image credits: social media
Hindi

दिलीप कुमार- सुरैया की फिल्म

मल्लिका- ए- हुस्न कही जाने वाली सुरैया और दिलीप कुमार को लेकर के आशिफ ने जानवर नाम की फिल्म का ऐलान किया था।

Image credits: social media
Hindi

जानवर में क्या जान बूझकर प्लांट किया गया सीन

के आसिफ और दिलीप कुमार बहुत अच्छ दोस्त थे। वहीं दिलीप कुमार का सुरैया पर क्रश था। इसके बाद जानवर मूवी में एक बेहद रोमांटिक सीन प्लान किया गया ।

Image credits: social media
Hindi

एक्ट्रेस के पैर चूसने का विवादित सीन

जानवर फिल्म एनाउंस के बाद इसकी शूटिंग शुरु हो गई थी। एक सीन में सुरैया को पैर में सांप काट लेता है। हीरो यानि दिलीप कुमार अपने मुंह से चूसकर ये जहर निकालते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चार दिनों तक होते रहे रिटेक पर रिटेक

सुरैया के साथ पहले दिन ही ये सीन ओके हो जाता है। लेकिन दिलीप और के आशिफ इस सीन को लगातार चार दिनों तक रिटेक पर रिटेक करते रहे।

Image credits: social media
Hindi

सुरैया ने घर वालों से की दिलीप कुमार की शिकायत

अब तक सुरैया दिलीप कुमार नीयत और गलत इरादों को भांप चुकीं थीं, इसके बाद उन्होंने अपनी घर पर इस सीन को लेकर चर्चा की थी।

Image credits: social media
Hindi

दिलीप कुमार की हरकत पर भड़के सुरैया के परिजन

अगले दिन सुरैया के कुछ फैमिली मेंबर भी सेट पर मौजूद थे। इसके बाद जैसे ही पैर से जहर चूसने वाला सीन को फिल्माया जाने लगा तो सुरैया और उनके परिजन भड़क गए।

Image credits: social media
Hindi

के आसिफ ने बंद की फिल्म

कथित तौर पर सुरैया के मामा ने दिलीप कुमार की कॉलर तक पकड़ ली थी। वहीं सुरैया सेट से चली गईं। इसका बाद के आसिफ ने इस फिल्म को बंद कर दिया था।

Image credits: social media

अजय देवगन के डेब्यू साल 1991 की 10 सबसे कमाऊ फिल्म, NO.1 पर इसका कब्जा

बॉलीवुड का वो 1 मनहूस टाइटल! जिसके जुड़ते ही 8 फिल्मों का हुआ बंटाधार

भाई की Roka Ceremony, करीना-करिश्मा का जलवा, महफिल लूट ले गई नीतू सिंह

वो KISS और ऐश्वर्या-ऋतिक को लेकर हुआ बवाल, बच्चन्स में मची थी खलबली?