Hindi

बॉलीवुड का वो 1 मनहूस टाइटल! जिसके जुड़ते ही 8 फिल्मों का हुआ बंटाधार

Hindi

बॉलीवुड का सबसे मनहूस टाइटल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार फिल्म के टाइटल ऐसे होते हैं जो मनहूस साबित होते हैं। आपको बता दें कि ऐसे ही एक टाइटल है, जिसे 8 फिल्मों से जोड़ा गया और सभी सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

कौन सा है वो मनहूस फिल्म टाइटल

आपको बता दें कि वो मनहूस टाइटल ‘कर्ज’ है। कर्ज नाम से 3 फिल्में बनीं और सभी ढेर हुईं। वहीं, इसी टाइटल को जोड़कर 5 और फिल्में बनीं और ये भी सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

कर्ज नाम से बनी 3 फिल्में सुपरफ्लॉप

कर्ज नाम से तीन फिल्में बनीं, जो 1980, 2002 और 2008 में आई। तीनों फिल्मों को दर्शक नहीं मिले। फिर इसी टाइटल को जोड़कर 5 और फिल्में बनाई गई, जो फ्लॉप रही, जानते हैं इनके बारे में...

Image credits: instagram
Hindi

1. फिल्म खून का कर्ज

1988 में डायरेक्टर मुकुल एस आनंद ने कर्ज टाइटल को जोड़कर फिल्म खून का कर्ज बनाई। विनोद खन्ना, रजनीकांत, संजय दत्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

2. फिल्म दूध का कर्ज

डायरेक्टर अशोक गायकवाड़ ने 1990 में फिल्म दूध का कर्ज बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीलम लीड रोल में थे।

Image credits: instagram
Hindi

3. फिल्म प्यार का कर्ज

1990 में ही डायरेक्टर कोवेलामुडी बापैया ने मिथुन चक्रवर्ती-धर्मेंद्र के साथ फिल्म प्यार का कर्ज बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टार रही।

Image credits: instagram
Hindi

4. फिल्म कर्ज चुकाना है

डायरेक्टर विमल कुमार ने गोविंदा-जूही चावला के साथ फिल्म कर्ज चुकाना है बनाई। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

5. फिल्म दूध का कर्ज

2016 में भोजपुरी के डायरेक्टर प्रेमसाहू सिंह ने दूध का कर्ज नाम से फिल्म बनाई। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं।

Image credits: instagram

भाई की Roka Ceremony, करीना-करिश्मा का जलवा, महफिल लूट ले गई नीतू सिंह

वो KISS और ऐश्वर्या-ऋतिक को लेकर हुआ बवाल, बच्चन्स में मची थी खलबली?

इन 6 फिल्मों के लिए करना पड़ा सालों इंतजार, एक 20 साल बाद हुई रिलीज

अजय देवगन की महाडिजास्टर मूवी: रिलीज में 20 साल लगे, पहले दिन ही पिटी!