बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार फिल्म के टाइटल ऐसे होते हैं जो मनहूस साबित होते हैं। आपको बता दें कि ऐसे ही एक टाइटल है, जिसे 8 फिल्मों से जोड़ा गया और सभी सुपरफ्लॉप रही।
आपको बता दें कि वो मनहूस टाइटल ‘कर्ज’ है। कर्ज नाम से 3 फिल्में बनीं और सभी ढेर हुईं। वहीं, इसी टाइटल को जोड़कर 5 और फिल्में बनीं और ये भी सुपरफ्लॉप रही।
कर्ज नाम से तीन फिल्में बनीं, जो 1980, 2002 और 2008 में आई। तीनों फिल्मों को दर्शक नहीं मिले। फिर इसी टाइटल को जोड़कर 5 और फिल्में बनाई गई, जो फ्लॉप रही, जानते हैं इनके बारे में...
1988 में डायरेक्टर मुकुल एस आनंद ने कर्ज टाइटल को जोड़कर फिल्म खून का कर्ज बनाई। विनोद खन्ना, रजनीकांत, संजय दत्त ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।
डायरेक्टर अशोक गायकवाड़ ने 1990 में फिल्म दूध का कर्ज बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीलम लीड रोल में थे।
1990 में ही डायरेक्टर कोवेलामुडी बापैया ने मिथुन चक्रवर्ती-धर्मेंद्र के साथ फिल्म प्यार का कर्ज बनाई। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टार रही।
डायरेक्टर विमल कुमार ने गोविंदा-जूही चावला के साथ फिल्म कर्ज चुकाना है बनाई। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप रही।
2016 में भोजपुरी के डायरेक्टर प्रेमसाहू सिंह ने दूध का कर्ज नाम से फिल्म बनाई। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटीं।