Hindi

अजय देवगन की महाडिजास्टर मूवी: रिलीज में 20 साल लगे, पहले दिन ही पिटी!

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन की फिल्म 'नाम' को बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब शुरुआत मिली है। पहले दिन ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। जानिए फिल्म के कलेक्शन के बारे में...

Hindi

अजय देवगन की सबसे बड़ी डिजास्टर

अजय देवगन की फिल्म 'नाम' 22 नवम्बर को रिलीज हुई है और यह उनके करियर की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी साबित हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

'नाम' पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई

'नाम' रिलीज के दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन महज 22 लाख रुपए की कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' से भी छोटी ओपनिंग

'नाम' को जो ओपनिंग मिली है, वह अजय देवगन की पिछली डिजास्टर 'औरों में कहां दम था' से भी छोटी ओपनिंग है। 'औरों में...' ने पहले दिन 1.70 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

'नाम' को रिलीज होने में लगे 20 साल

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'नाम' 2004 में अनाउंस हो गई थी। यह 2014 में बनकर तैयार हुई। लेकिन इसे सिनेमाघरों में पहुंचने में 10 साल का वक्त लग गया।

Image credits: Social Media
Hindi

'नाम' को रिलीज होने में 10 साल का वक्त क्यों लगा?

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एक प्रोड्यूसर के निधन के बाद 'नाम' की रिलीज अटक गई थी। यह अधर में अटकी रही, क्योंकि इसे डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मिल रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अजय देवगन की 'नाम' की स्टारकास्ट

इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में है। उनके अलावा समीरा रेड्डी, भूमिका चावला, राहुल देव, श्रिया शर्मा और शरत सक्सेना की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media

2 से 3 तक-इन STARS ने की सबसे ज्यादा शादियां, No.7 करेगा हैरान

तवायफ बनीं टॉप एक्ट्रेस और लगा दी BO पर आग ! गवाह हैं ये 10 फ़िल्में

2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी!

इन 8 STARS के पास हैं सबसे महंगे घर, NO.1 को कोई नहीं दे पाया टक्कर