Hindi

इन 6 फिल्मों के लिए करना पड़ा सालों इंतजार, एक 20 साल बाद हुई रिलीज

Hindi

सालों बाद सिनेमाघर घर पहुंची फिल्में

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में है, जिन्हें सिनेमाघरों तक पहुंचने में सालों साल लगे। इनमें कुछ फिल्में समय पर बन नहीं पाई तो कुछ फाइनेंस की वजह से अटक गईं।

Image credits: instagram
Hindi

6 फिल्मों को रिलीज होने में लगे सालों

आपको इस पैकेज में ऐसी बॉलीवुड की ऐसी 6 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें रिलीज होने में सालों लगे। इनमें से एक फिल्म 16 साल बाद रिलीज हो पाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की फिल्म नाम

अजय देवगन की फिल्म नाम पिछले 20 सालों से रिलीज के लिए अटकी पड़ी थी। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म को रिलीज किया। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों अजय देवगन की फिल्म अटकी

अजय देवगन की फिल्म नाम की शूटिंग शुरू हुई तो प्रोड्यूसर की मौत हो गई और इस कारण शूट रूक गया। फिर फिल्म को डिस्ट्रिब्यूटर्स और फंड्स की दिक्कत हुई, इसलिए लेट रिलीज हुई।

Image credits: instagram
Hindi

16 साल बाद रिलीज हुई थी पाकीजा

1972 में आई फिल्म पाकीजा 16 साल बाद रिलीज हो आई थी। फिल्म में मीना कुमारी लीड रोल में थी। फिल्म को बनने 16 साल लगे क्योंकि शराब की लत की वजह से मीना कुमारी शूट नहीं कर पाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

14 साल में रिलीज हुई मुगल-ए-आजम

दिलीप कुमार की फिल्म मुगल-ए-आजम की शुरुआत 1946 में हुई थी। बंटवारे और बजट की कमी के कारण शूटिंग तीन साल रूकी रही। 1950 में शूटिंग शुरू हुई और 10 साल बाद 1960 में फिल्म रिलीज हुई।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की ये लम्हें जुदाई के

शाहरुख खान की ये लम्हें जुदाई 10 साल बाद रिलीज हुई। शाहरुख खान-रवीना टंडन ने किस सीन करने से मना कर दिया था तो मेकर्स ने फिल्म बंद की थी। बाद में मूवी को दोबारा शूट किया गया।

Image credits: instagram
Hindi

अजय देवगन की फिल्म महबूबा

अजय देवगन की फिल्म महबूबा को स्क्रीन पर पहुंचने में 8 साल लगे थे। दरअसल, फिल्म की शूटिंग में हुई देरी के कारण ये तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई थी।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम

शाहरुख खान-माधुरी दीक्षित की फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम को रिलीज होने में 6 साल लगे थे। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग में दिक्कत हुई थी, जिसकी वजह से देरी से रिलीज हुई।

Image credits: instagram

अजय देवगन की महाडिजास्टर मूवी: रिलीज में 20 साल लगे, पहले दिन ही पिटी!

2 से 3 तक-इन STARS ने की सबसे ज्यादा शादियां, No.7 करेगा हैरान

तवायफ बनीं टॉप एक्ट्रेस और लगा दी BO पर आग ! गवाह हैं ये 10 फ़िल्में

2024 की सबसे बड़ी डिजास्टर मूवी, पहले दिन बस इतने लाख पर सिमटी!