Hindi

हिंदू नहीं मुस्लिम हैं ये 8 CELEBS, नाम की वजह से होता है कन्फ्यूजन

Hindi

हिंदू नहीं मुस्लिम है बॉलीवुड सेलेब्स

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जो नाम से हिंदू लगते हैं, लेकिन असल में वे मुस्लिम हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में..

Image credits: instagram
Hindi

1. दिलीप कुमार

11 दिसंबर को दिलीप कुमार की 102वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1922 में हुआ था। नाम से दिलीप साहब हिंदू लगते, लेकिन उनका असली नाम मोहम्मद युसूफ खान है। अब वे दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

2. जगदीप

शोले में सूरमा भोपाली यानी जगदीप भी मुस्लिम हैं। बता दें कि उनका असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप अब दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

3. रीना रॉय

रीना रॉय भी मुस्लिम हैं। रीना ने फिल्मों के लिए अपना नाम चेंज किया था। वैसे, उनका असली नाम सायरा अली है। रीना लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

4. मान्यता दत्त

संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्ता भी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। बता दें कि उनका असली नाम दिलनवाज शेख है। मान्यता ने सालों पहले फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

5. मधुबाला

मधुबाला के नाम ही वजह से कई लोग उन्हें हिंदू समझते थे। हालांकि, असल में वे मुस्लिम हैं। उनका असली नाम मुमताज जहां देहलवी है। मधुबाला अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

6. मीना कुमारी

बॉलीवुड की ट्रेजिडी क्विन मीना कुमारी को ज्यादातर लोग हिंदू समझते थे। हालांकि, वे मुस्लिम थी। उनका असली नाम महजबीन बानो है। मीना भी अब इस दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

7. अजीत

इंडस्ट्री में लॉयन के नाम से फेमस अजीत भी हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान है। उनका असली नाम हामिद खान अली है। अजीत अब दुनिया में नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

8. नेहा

मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा भी मुस्लिम हैं। आपको बता दें कि उनका असली नाम शबाना रजा है। नेहा ने सालों पहले एक्टिंग छोड़ दी थी।

Image credits: instagram

Year Ender 2024: 10 लो बजट फिल्मों ने मचाया गदर, एक ने कमाए 875Cr

2025 में इन 7 मूवीज से तहलका मचाएंगे संजय दत्त, 2 में बने खूंखार विलेन

वो इकलौती फिल्म, जिसमें बताया गया कौन और कैसी थीं भगवान राम की बहन?

Kareena-Karisma नहीं कपूर खानदान की ये बेटी सबसे पहले आई फिल्मों में