भगवान राम की बहन का जिक्र रामचरित मानस में कहीं नहीं मिलता, लेकिन कुछ पौराणिक ग्रंथों में बताया जाता है कि भगवान राम की एक बहन भी थीं।
भगवान राम की बहन का नाम शांता था। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शृंगी ऋषि का मंदिर है। वहां उनके साथ शांता की पूजा अभी होती है। क्योंकि दोनों का विवाह हुआ था।
वैसे तो फिल्मों और टीवी शोज के मेकर्स भगवान राम की बहन का जिक्र करने से बचते रहे हैं। लेकिन एक फिल्म है, जिसमें शांता का पूरा किरदार दिखाया गया है।
जिस फिल्म में भगवान राम की बहन शांता का किरदार दिखाया गया, उसका नाम है 'लव कुश'। 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन वी. मधुसूदन राव ने किया था।
'लव कुश' में भगवान राम का रोल जीतेन्द्र, लक्ष्मण का किरदार अरुण गोविल, सीता की भूमिका जया प्रदा ने निभाई थी। श्री राम की बहन शांता के रोल में बीना बनर्जी दिखाई दी थीं।
अगर आप फिल्म देखेंगे और उसमें शांता के किरदार पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि वे टिपिकल बहनों की तरह ही थीं, जो हर हाल में अपने भाई को खुश देखना चाहती है।
'लव कुश' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। लगभग 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में महज 75.35 लाख रुपए कमाए थे।