वो इकलौती फिल्म, जिसमें बताया गया कौन और कैसी थीं भगवान राम की बहन?
Bollywood Dec 10 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
क्या भगवान राम की कोई बहन भी थी?
भगवान राम की बहन का जिक्र रामचरित मानस में कहीं नहीं मिलता, लेकिन कुछ पौराणिक ग्रंथों में बताया जाता है कि भगवान राम की एक बहन भी थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या था भगवान राम की बहन का नाम
भगवान राम की बहन का नाम शांता था। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शृंगी ऋषि का मंदिर है। वहां उनके साथ शांता की पूजा अभी होती है। क्योंकि दोनों का विवाह हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
एक फिल्म में भी मिलता है शांता का जिक्र
वैसे तो फिल्मों और टीवी शोज के मेकर्स भगवान राम की बहन का जिक्र करने से बचते रहे हैं। लेकिन एक फिल्म है, जिसमें शांता का पूरा किरदार दिखाया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
किस फिल्म में दिखाया गया भगवान राम की बहन का किरदार
जिस फिल्म में भगवान राम की बहन शांता का किरदार दिखाया गया, उसका नाम है 'लव कुश'। 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन वी. मधुसूदन राव ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'लव कुश' में किसने निभाया था भगवान राम की बहन का किरदार
'लव कुश' में भगवान राम का रोल जीतेन्द्र, लक्ष्मण का किरदार अरुण गोविल, सीता की भूमिका जया प्रदा ने निभाई थी। श्री राम की बहन शांता के रोल में बीना बनर्जी दिखाई दी थीं।
Image credits: Social Media
Hindi
'लव कुश' के मुताबिक़ कैसी थीं भगवान राम की बहन शांता?
अगर आप फिल्म देखेंगे और उसमें शांता के किरदार पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि वे टिपिकल बहनों की तरह ही थीं, जो हर हाल में अपने भाई को खुश देखना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी 'लव कुश'
'लव कुश' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। लगभग 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में महज 75.35 लाख रुपए कमाए थे।