Hindi

बेटी को सीने से चिपकाए नज़र आईं दीपिका पादुकोण, लोगों ने दे दी यह सलाह!

Hindi

बेटी संग मुंबई लौटीं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण पिछले दिनों बेंगलुरु में थीं और अब वे मुंबई लौट आई हैं। सोमवार को उन्हें मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर बेटी दुआ के साथ देखा गया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

बेटी को सीने से लगाए और प्रोटेक्ट करती दिखीं दीपिका पादुकोण

कलीना एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ को सीने से चिपकाए और उसे प्रोटेक्ट करती नज़र आईं। उन्होंने बेटी का चेहरा कुछ ऐसे छुपाया कि किसी को वह नज़र नहीं आया।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

लोगों को अब भी खटक रहा दीपिका पादुकोण की बेटी का नाम

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 1 नवम्बर को बेटी दुआ के नाम का ऐलान किया था। तब से लगातार कई लोग उन्हें निशाने पर ले रहे हैं और अब भी उन्हें यह उर्दू नाम खटक रहा है।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

दीपिका पादुकोण की ताजा तस्वीरों पर भी कमेंट करने से नहीं चूके लोग

दुआ संग दीपिका की ताजा तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं और इन पर कमेंट कर लोग उन्हें अपनी बेटी का नाम बदलने की सलाह दे रहे हैं।

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

दीपिका की तस्वीरों पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "इससे अच्छा प्रार्थना नाम रख लेती।" एक यूजर का कमेंट है, "नाम बदलना चाहिए उनकी लड़की का।" एक यूजर ने लिखा है, "दुआ उर्दू शब्द है।"

Image credits: Varinder Chawla
Hindi

सितम्बर में दीपिका पादुकोण ने दिया बेटी को जन्म

दीपिका पादुकोण ने इसी साल 8 सितम्बर को बेटी को जन्म दिया। 2018 में रणवीर सिंह से शादी करने के 6 साल बाद उनके घर में पहली संतान का आगमन हुआ है।

Image credits: Social Media

विलेन के अब तक के 8 भयानक लुक, NO.5 वाला सबसे डरावना

8 साल तक अपनी ही 3 बेटियों का रेप...झकझोर कर रख देती है यह कहानी!

2 शादी कर चुकी वो ब्यूटी क्वीन, जो 25 साल में नहीं दे सकी एक भी HIT!

सबसे तेज 800Cr कमाने वाली 9 मूवी, TOP पर पु्ष्पा 2, जवान-RRR इस NO. पर