Hindi

2 शादी कर चुकी वो ब्यूटी क्वीन, जो 25 साल में नहीं दे सकी एक भी HIT!

Hindi

43 साल की हुईं दीया मिर्ज़ा

9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मी दीया मिर्ज़ा 43वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया साल 2000 में मिस इंडिया की सेकंड रनरअप और मिस एशिया पेसिफिक की विजेता रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्यूटी क्वीन बनने से पहले फिल्मों में आ गई थीं दीया

दीया मिर्ज़ा ने ब्यूटी क्वीन बनने से पहले 1999 में तमिल फिल्म 'En Swasa Kaatre' में एक्स्ट्रा डांसर के तौर पर काम किया था। लेकिन 2001 में वे पहली बार लीड हीरोइन बनीं।

Image credits: Instagram
Hindi

'रहना है तेरे दिल में' से किया था दीया मिर्ज़ा ने डेब्यू

दीया मिर्ज़ा ने 2001 में बतौर लीड हीरोइन पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' की थी। गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित इस फिल्म में आर. माधवन और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे।

Image credits: Instagram
Hindi

25 साल के करियर में एक भी हिट नहीं दे पाईं दीया मिर्जा

दीया मिर्ज़ा को फिल्मों में काम करते हुए 25 साल का वक्त बीत गया है। लेकिन अब तक वे एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं।जबकि उहोने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

दो फ़िल्में ब्लॉकबस्टर, लेकिन दोनों में दीया का छोटा सा रोल

दीया 2 ब्लॉकबस्टर 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'संजू' में दिखी हैं। लेकिन दोनों में उनका बेहद छोटा रोल है। आलम यह है कि एवरेज भी उनकी 2 फ़िल्में 'परिणीता' और 'तुमसा नहीं देखा' ही रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीया मिर्ज़ा की ज़्यादातर फ़िल्में 10 करोड़ की कमाई के नीचे सिमटीं

दीया मिर्ज़ा की अगर 'कैश' (18.57 करोड़), 'परिणीता'(16.79 करोड़) और 'तुमको ना भूल पाएंगे' (10.53 करोड़) को छोड़ दिया जाए तो उनकी कोई फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

फिल्मों और वेब शो में एक्टिव हैं दीया मिर्ज़ा

दीया मिर्ज़ा अभी भी फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं। उनकी पिछली फिल्म 'धक धक' (2023) और पिछली वेब सीरीज 'IC814:द कंधार हाईजैक' (2024) थी।

Image credits: Instagram
Hindi

दो शादी कर चुकीं दीया मिर्ज़ा

दीया मिर्ज़ा की पहली शादी साहिल संघा (2014-2019) से हुई थी, जो तलाक पर ख़त्म हुई। उनकी दूसरी शादी 2021 में वैभव रेखी से हुई, जिनसे उनका एक बेटा अवयान आज़ाद रेखी है।

Image credits: Instagram

सबसे तेज 800Cr कमाने वाली 9 मूवी, TOP पर पु्ष्पा 2, जवान-RRR इस NO. पर

शत्रुघ्न सिन्हा को क्यों कहते हैं शॉटगन, जानिए दिलचस्प कहानी

Year Ender 2024: ये 10 सेलेब छोड़ गए दुनिया, एक ने दी 2000 करोड़ी मूवी

5 पति, ससुर ने भी बनाए संबंध, हीरोइन जिसकी वो फिल्म घुमा देती है माथा!