9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में जन्मी दीया मिर्ज़ा 43वां जन्मदिन मना रही हैं। दीया साल 2000 में मिस इंडिया की सेकंड रनरअप और मिस एशिया पेसिफिक की विजेता रही थीं।
दीया मिर्ज़ा ने ब्यूटी क्वीन बनने से पहले 1999 में तमिल फिल्म 'En Swasa Kaatre' में एक्स्ट्रा डांसर के तौर पर काम किया था। लेकिन 2001 में वे पहली बार लीड हीरोइन बनीं।
दीया मिर्ज़ा ने 2001 में बतौर लीड हीरोइन पहली फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' की थी। गौतम वासुदेव मेनन निर्देशित इस फिल्म में आर. माधवन और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में थे।
दीया मिर्ज़ा को फिल्मों में काम करते हुए 25 साल का वक्त बीत गया है। लेकिन अब तक वे एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई हैं।जबकि उहोने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
दीया 2 ब्लॉकबस्टर 'लगे रहो मुन्नाभाई' और 'संजू' में दिखी हैं। लेकिन दोनों में उनका बेहद छोटा रोल है। आलम यह है कि एवरेज भी उनकी 2 फ़िल्में 'परिणीता' और 'तुमसा नहीं देखा' ही रही हैं।
दीया मिर्ज़ा की अगर 'कैश' (18.57 करोड़), 'परिणीता'(16.79 करोड़) और 'तुमको ना भूल पाएंगे' (10.53 करोड़) को छोड़ दिया जाए तो उनकी कोई फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई है।
दीया मिर्ज़ा अभी भी फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिव हैं। उनकी पिछली फिल्म 'धक धक' (2023) और पिछली वेब सीरीज 'IC814:द कंधार हाईजैक' (2024) थी।
दीया मिर्ज़ा की पहली शादी साहिल संघा (2014-2019) से हुई थी, जो तलाक पर ख़त्म हुई। उनकी दूसरी शादी 2021 में वैभव रेखी से हुई, जिनसे उनका एक बेटा अवयान आज़ाद रेखी है।