Hindi

5 पति, ससुर ने भी बनाए संबंध, हीरोइन जिसकी वो फिल्म घुमा देती है माथा!

Hindi

बॉलीवुड की एक गुमनाम हीरोइन

ट्यूलिप जोशी बॉलीवुड की वो हीरोइन हैं, जो बीते 9 साल से गुमनामी में जी रहे हैं। लेकिन उन्होंने फिल्मों और शोज में शानदार रोल निभाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक फिल्म में पांच पतियों की पत्नी बनी थीं ट्यूलिप जोशी

ट्यूलिप जोशी ने 2003 में रिलीज हुई एक फिल्म में पांच पतियों की पत्नी का रोल निभाया था। यह 'महाभारत' कथा नहीं थी, बल्कि एक सोशल ड्रामा फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन-सी है वो फिल्म, जिसमें ट्यूलिप जोशी बनी थीं 5 पतियों की पत्नी

वह फिल्म है 'मातृभूमि', जिसका निर्देशन मनीष झा ने किया था। फिल्म की कहानी में बेटी की पैदा होते ही हत्या के बाद दुष्प्रभाव के बारे में थी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है फिल्म 'मातृभूमि' की कहानी?

कहानी के अनुसार, बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में बच्ची के पैदा होते ही उसे दूध में डुबाकर मार देते हैं। ऐसा करने से लड़कियों की संख्या ख़त्म हो जाती और लड़के शादी के लिए तरस जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे पांच पतियों की पत्नी बनता है ट्यूलिप जोशी का किरदार

रामचरण रईस आदमी है, जिसके 5 बेटे हैं। उसे गांव से दूर कल्कि (ट्यूलिप) नाम की लड़की का पता चलता है तो वह उसे उसके पिता से खरीद लेता है और पांचों बेटों से उसकी शादी करा देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ससुर तक मनाता है कल्कि के साथ सुहागरात

कल्कि को मजबूरन हफ्ते में हर रात एक-एक कर पांचों पतियों और ससुर राम चरण के साथ सोना पड़ता है। सब हवस मिटाते हैं, पर रामचरण का छोटा बेटा सूरज कल्कि को प्यार और सम्मान देने लगता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कहानी में एक के बाद एक आते हैं भयानक मोड़

जलन से भाइयों द्वारा सूरज की हत्या, फिर उस नौकर का क़त्ल, जो कल्कि को भागने में मदद करता है और अंत में कल्कि को चैन से गाय के बाड़े में बांधा जाना जैसे भयानक मोड़ फिल्म में आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बदले की भावना से कल्कि का गैंगरेप तक किया जाता है

नौकर की हत्या से उसकी जात के लोग गुस्सा हो जाते हैं और इसके लिए कल्कि को जिम्मेदार मानते हैं। बदले की भावना से वे कल्कि का गैंगरेप करते हैं और फिर उसे पतियों के पास भेज देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं पूरी फिल्म

'मातृभूमि' का अंत क्या होता है और कल्कि कैसे गांव के दरिंदों से मुक्त हो पाती है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आप अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देख सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मातृभूमि की स्टार कास्ट

'मातृभूमि : अ नेशन विदआउट वीमेन' में ट्यूलिप के अलावा सुधीर पांडे, सुशांत सिंह, विनम्र पंचारिया, आदित्य श्रीवास्तव, पियूष मिश्रा और पंकज झा जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्यूलिप जोशी आखिरी बार इस टीवी शो में दिखी थीं

ट्यूलिप ने बाद में 'दिल मांगे मोर', 'धोखा', 'रनवे' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम किया। पिछली बार वे टीवी शो 'एयरलाइन्स' (2014-15) में दिखाई दी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अब बिजनेस वुमन बन चुकी हैं ट्यूलिप जोशी

बताया जाता है कि ट्यूलिप जोशी अब पति कैप्टेन विनोद नायर के साथ बिजनेस करती हैं। वे किमाया कंसल्टिंग नाम की फर्म की मालकिन है, जिसका टर्नओवर करीब 700 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media

धर्मेन्द्र की वो इकलौती बेटी, जिसे वे हीरोइन बनने से नहीं रोक पाए!

शहरभर में लगे थे करीना कपूर की सास के बिकिनी पोस्टर, फिर आई खौफनाक खबर

100 एकड़ में फैला है धर्मेंद्र का आलीशान फॉर्महाउस, देखे Unseen Photos

80s की 8 गुमनाम हीरोइन, 2 अकेले पाल रहीं बच्चे, 3 को पहचानना मुश्किल