Hindi

शहरभर में लगे थे करीना कपूर की सास के बिकिनी पोस्टर, फिर आई खौफनाक खबर

Hindi

80 साल की हुईं करीना कपूर की सास

करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर 80 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1944 में कानपुर में हुआ था। शर्मिला ने महज 14 साल की उम्र में अपना एक्टिंग शुरू कर लिया था।

Image credits: instagram
Hindi

शर्मिला टैगौर का बिकिनी शूट

कहा जाता है कि शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की पहली हीरोइन है, जिन्होंने फिल्मों में बिकिनी पहनी थी। वहीं, उन्होंने बिकिनी में एक फोटोशूट भी करवाया था।

Image credits: instagram
Hindi

होर्डिंग्स पर शर्मिला टैगोर के बिकिनी पोस्टर

शर्मिला टैगोर के बिकिनी फोटोशूट के फोटोज पूरी मुंबई के होर्डिंग्स पर लगे थे। और इसी बीच खबर आई कि उनकी होने वाली सास उनसे मिलने आ रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शर्मिला टैगोर के उड़े थे होश

जब शर्मिला टैगोर को पता चला कि उनकी होने वाली सास उनसे मिलने आ रही है, तो उनके होश उड़ गए थे। उन्होंने आनन-फानन में अपने बिकिनी फोटोज होर्डिंग्स से हटवाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

शर्मिला टैगोर बनी 'कश्मीर की कली'

शर्मिला टैगोर ने 1964 में फिल्म कश्मीर की कली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो शम्मी कपूर थे। उन्होंने बॉलीवुड के हर दिग्गज हीरो के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

शर्मिला टैगोर की फिल्में

शर्मिला टैगोर ने वक्त, देवर, एन इवनिंग इन पेरिस, आराधना, सफर, अमर प्रेम, दाग, चुपके-चुपके, देश प्रेमी, सनी, मन, धड़कन जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

प्यार के लिए मुस्लिम बनी शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर को इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हो गया था। पटौदी से शादी करने के लिए उन्होंने अपना आयशा बेगम रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

शर्मिला टैगोर की बहू

शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे सैफ, सबा और सोहा अली खान है। शर्मिला की बहू करीना कपूर है और सास-बहू के शानदार ट्यूनिंग देखने को मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

पोती से है शर्मिला टैगोर को खास लगाव

शर्मिला टैगोर को अपनी पोती सारा अली खान से खास लगाव है। वैसे, शर्मिला के 5 पोते-पोती और नातिन हैं, इनसे नाम इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान, जेह अली खान और इनाया हैं।

Image credits: instagram

100 एकड़ में फैला है धर्मेंद्र का आलीशान फॉर्महाउस, देखे Unseen Photos

80s की 8 गुमनाम हीरोइन, 2 अकेले पाल रहीं बच्चे, 3 को पहचानना मुश्किल

2024 में इन 10 नई जोड़ियों ने काटा बवाल, एक ने तो कमा डाले 1000Cr+

आलीशान है धर्मेंद्र की लाडली का बंगला, 8 PICS में देखें अंदर का नजारा