करीना कपूर की सास शर्मिला टैगोर 80 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 1944 में कानपुर में हुआ था। शर्मिला ने महज 14 साल की उम्र में अपना एक्टिंग शुरू कर लिया था।
कहा जाता है कि शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की पहली हीरोइन है, जिन्होंने फिल्मों में बिकिनी पहनी थी। वहीं, उन्होंने बिकिनी में एक फोटोशूट भी करवाया था।
शर्मिला टैगोर के बिकिनी फोटोशूट के फोटोज पूरी मुंबई के होर्डिंग्स पर लगे थे। और इसी बीच खबर आई कि उनकी होने वाली सास उनसे मिलने आ रही हैं।
जब शर्मिला टैगोर को पता चला कि उनकी होने वाली सास उनसे मिलने आ रही है, तो उनके होश उड़ गए थे। उन्होंने आनन-फानन में अपने बिकिनी फोटोज होर्डिंग्स से हटवाए थे।
शर्मिला टैगोर ने 1964 में फिल्म कश्मीर की कली से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो शम्मी कपूर थे। उन्होंने बॉलीवुड के हर दिग्गज हीरो के साथ स्क्रीन शेयर की।
शर्मिला टैगोर ने वक्त, देवर, एन इवनिंग इन पेरिस, आराधना, सफर, अमर प्रेम, दाग, चुपके-चुपके, देश प्रेमी, सनी, मन, धड़कन जैसी कई फिल्मों में काम किया।
शर्मिला टैगोर को इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से प्यार हो गया था। पटौदी से शादी करने के लिए उन्होंने अपना आयशा बेगम रखा था।
शर्मिला टैगोर के तीन बच्चे सैफ, सबा और सोहा अली खान है। शर्मिला की बहू करीना कपूर है और सास-बहू के शानदार ट्यूनिंग देखने को मिलती है।
शर्मिला टैगोर को अपनी पोती सारा अली खान से खास लगाव है। वैसे, शर्मिला के 5 पोते-पोती और नातिन हैं, इनसे नाम इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान, जेह अली खान और इनाया हैं।