Hindi

80s की 8 गुमनाम हीरोइन, 2 अकेले पाल रहीं बच्चे, 3 को पहचानना मुश्किल

Hindi

1. किमी काटकर

जुम्मा-चुम्मा गर्ल के नाम से फेमस किटी काटकर ने 80 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया। फिर एक दिन वे अचानक गायब हो गईं। सालों ने उनकी कोई खोज-खबर नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

2. रति अग्निहोत्री

80 के दशक में रति अग्निहोत्री ने कई हिट फिल्मों में काम किया। वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली में भी नजर आई। रति सालों से गुममान है और उनका वजन भी काफी बढ़ गया है।

Image credits: instagram
Hindi

3. अमृता सिंह

80 के दशक के हिट एक्ट्रेसेस में से एक अमृता सिंह भी सालों से गुमनाम हैं। अमृता लाइमलाइट से दूर रहकर अपने दोनों की बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं। अमृता का वजन भी बढ़ गया है।

Image credits: instagram
Hindi

4. फराज नाज

80 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक फराह नाज भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं। फराह सालों से गुमनाम हैं। बता दें कि फराह का वजन भी बढ़ गया है।

Image credits: instagram
Hindi

5. मंदाकिनी

राम तेरी गंगा मैली फिल्म से रातोंरात स्टार बनी मंदाकिनी भी गुमनामी की जिंदगी गुजार रही हैं। बता दें कि मंदाकिनी भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

6. मीनाक्षी शेषाद्रि

हीरो, मेरी जंग, घायल जैसी फिल्मों में काम करने वाली 80 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि भी अब गुमनाम हैं। मीनाक्षी अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

7. पूनम ढिल्लों

80 के दशक में अपनी खूबसूरती से सबको दिवाना बनाने वाली पूनम ढिल्लों भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। पूनम भी अमृता सिंह की तरह अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

8. पद्मिनी कोल्हापुरे

प्रेम रोग, प्यार झुकता नहीं और स्वर्ग से सुंदर जैसी कई हिट फिल्मों में काम करने वाली पद्मिनी कोल्हापुरे भी लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। 

Image credits: instagram

2024 में इन 10 नई जोड़ियों ने काटा बवाल, एक ने तो कमा डाले 1000Cr+

आलीशान है धर्मेंद्र की लाडली का बंगला, 8 PICS में देखें अंदर का नजारा

गोविंदा की बेटी ऐसी डिमांड से थी परेशान..अब छोड़ा बॉलीवुड

मां बनी दीपिका पादुकोण का पहली बार दिखा ऐसा अंदाज़, मस्ती में खूब झूमीं