बॉलीवुड स्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने साल 2015 में सेकेंड हैंड हस्बैंड से डेब्यू किया था। इसमें उन्हें गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट साइन किया गया था। धर्मेंद्र भी अहम रोल में थे।
टीना आहूज ने अब बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बारे में भी बात की है।
टीना आहूजा ने बताया कि कैसे गोविंदा की बेटी होने की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी है। स्टारकिड होने की वजह से कास्टिंग डायरेक्टर अक्सर उन्हें एक ही बात कहते थे।
“टीना आहूजा ने बताया कि वे जब भी फिल्मों के लिए कॉन्टेक्ट करती थीं, तो उन्हें बस यही सुनने मिलता था कि आपके घर में तो इंस्टीट्यूशन मौजूद है आपको बाहर काम की क्या जरुरत है।
कास्टिंग डायरेक्टर से ये बातें सुनना हमेशा तकलीफदायक होता था। ये प्रश्न हमेशा परेशान करने वाला रहा है। हालांकि घर चलाने के लिए मुझे किसी चीज की जरुरत नहीं थी।
टीना आहूजा ने बताया कि अब तो अब तो हर मूवी के लिए ऑडिशन की डिमांड है । लेकिन उन्हें इसके लिए कॉल ही नहीं किया जाता था ।
टीना ने 'स्टार किड' होने से पर कहा कि कई लोगों ने मान लिया था कि ‘वह गोविंदा की बेटी है ऑडिशन या लुक टेस्ट के लिए तैयार नहीं होंगी।
बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर के बारे में बात करते हुए टीना ने एक्सेप्ट किया कि उनकी एक्टिंग जर्नी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी।
टीना ने बताया कि वह अब अपने पिता के साथ मिलकर काम करती हैं, उनके प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद करती हैं। इससे उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया है।
टीना ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के करियर लाइन पर चलने और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के सोशल प्रेशर से दूर रहना सीख लिया है।