Hindi

गोविंदा की बेटी ऐसी डिमांड से थी परेशान..अब छोड़ा बॉलीवुड

Hindi

टीना आहूजा का करियर

बॉलीवुड स्टार गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने साल 2015 में सेकेंड हैंड हस्बैंड से डेब्यू किया था। इसमें उन्हें गिप्पी ग्रेवाल के अपोजिट साइन किया गया था। धर्मेंद्र भी अहम रोल में थे।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

एक्टिंग से लेंगी संन्यास

टीना आहूज ने अब बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया है। उन्होंने एक्टिंग छोड़ने के बारे में भी बात की है।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

कास्टिंग डायरेक्टर की बस एडवाइज

टीना आहूजा ने बताया कि कैसे गोविंदा की बेटी होने की उन्हें कीमत चुकानी पड़ी है। स्टारकिड होने की वजह से  कास्टिंग डायरेक्टर अक्सर  उन्हें एक ही बात कहते थे। 

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

गोविंदा की बेटी होने का हुआ नुकसान

“टीना आहूजा ने बताया कि वे जब भी फिल्मों के लिए कॉन्टेक्ट करती थीं, तो उन्हें बस यही सुनने मिलता था कि आपके घर में तो इंस्टीट्यूशन मौजूद है आपको बाहर काम की क्या जरुरत है।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

हर डायेरक्टर को था prejudice

कास्टिंग डायरेक्टर से ये बातें सुनना हमेशा तकलीफदायक होता था। ये प्रश्न हमेशा परेशान करने वाला रहा है। हालांकि घर चलाने के लिए मुझे किसी चीज की जरुरत नहीं थी।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

स्क्रीन टेस्ट लेने से परहेज करते थे कॉस्टिंग डायरेक्टर

टीना आहूजा ने बताया कि अब तो अब तो हर मूवी के लिए ऑडिशन की डिमांड  है । लेकिन उन्हें इसके लिए कॉल ही नहीं किया जाता था । 

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

बॉलीवुड ने बना ली थी ऐसी perception

टीना ने 'स्टार किड' होने से पर कहा कि कई लोगों ने मान लिया था कि ‘वह गोविंदा की बेटी है ऑडिशन या लुक टेस्ट के लिए तैयार नहीं होंगी।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

बहुत छोटा रहा एक्टिंग करियर

बॉलीवुड में अपने छोटे से करियर के बारे में बात करते हुए टीना ने एक्सेप्ट किया कि उनकी एक्टिंग जर्नी उम्मीद के मुताबिक नहीं थी।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

गोविंदा को हेल्प करतीं हैं टीना आहूजा

टीना ने बताया कि वह अब अपने पिता के साथ मिलकर काम करती हैं, उनके प्रोजेक्ट्स में उनकी मदद करती हैं। इससे उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आया है।

Image credits: @Tina Ahuja
Hindi

अब ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क

टीना ने बताया कि उन्होंने अपने पिता के करियर लाइन पर चलने और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के सोशल प्रेशर से दूर रहना सीख लिया है।

Image credits: @Tina Ahuja

मां बनी दीपिका पादुकोण का पहली बार दिखा ऐसा अंदाज़, मस्ती में खूब झूमीं

2025 में ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस कोहराम मचाने तैयार,आ रहीं धांसू फिल्में

अब क्या कर रहीं 80s की 8 खूबसूरत हीरोइन, एक ऐसी कर रही गुजारा

Most Popular इंडियन STARS, No.1 पर यह हसीना, जानें बाकी का हाल