89 साल के हो चुके धर्मेन्द्र केवल कृष्ण देओल के परिवार की महिलाएं फिल्मों से दूर रहती हैं। उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने की अनुमति नहीं है।
धर्मेन्द्र के परिवार ने भले ही किसी महिला को फिल्मों में नहीं आने दिया हो। लेकिन सुपरस्टार अपनी एक बेटी को फिल्मों में आने से नहीं रोक पाए।
हम धर्मेन्द्र की जिस बेटी की बात कर रहे हैं, उनका नाम ईशा देओल है। ईशा धर्मेन्द्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं।
ईशा देओल ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि उनके पिता धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। बल्कि वे तो 18 साल की उम्र में उनकी शादी करा देना चाहते थे।
ईशा ने कहा था, "वे रूढ़िवादी थे, क्योंकि पंजाब से थे। वे चाहते थे कि मैं 18 की उम्र में शादी करूं और घर बसा लूं। उनके परिवार में सभी महिलाओं की परवरिश ऐसे ही हुई है।"
ईशा ने कहा था, "मेरी परवरिश अपने घर में अलग तरीके से हुई है। मां को फिल्मों में काम और डांस करते देख मुझे दिशा मिली। मेरे अंदर यह समाया हुआ था कि मुझे क्या करना है।"
ईशा के मुताबिक़, फिल्मों में आने के अपने फैसले के लिए धर्मेन्द्र को मनाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा था, "उन्हें मनाने में बहुत समय लगा। लेकिन अब अलग कहानी है।"
ईशा ने 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया। वे बाद में 'ना तुम जानो ना हम', 'युवा', 'धूम', 'काल', 'नो एंट्री', 'जस्ट मैरिड' और 'टेल मी ओ खुदा' जैसी फिल्मों में नज़र आईं।