Hindi

धर्मेन्द्र की वो इकलौती बेटी, जिसे वे हीरोइन बनने से नहीं रोक पाए!

Hindi

फिल्मों से दूर रहती हैं धर्मेन्द्र के परिवार की महिलाएं

89 साल के हो चुके धर्मेन्द्र केवल कृष्ण देओल के परिवार की महिलाएं फिल्मों से दूर रहती हैं। उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में करियर बनाने की अनुमति नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी एक बेटी को फिल्मों में आने से नहीं रोक पाए धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र के परिवार ने भले ही किसी महिला को फिल्मों में नहीं आने दिया हो। लेकिन सुपरस्टार अपनी एक बेटी को फिल्मों में आने से नहीं रोक पाए।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर धर्मेन्द्र की कौन-सी बेटी फिल्मों में एक्ट्रेस बनी

हम धर्मेन्द्र की जिस बेटी की बात कर रहे हैं, उनका नाम ईशा देओल है। ईशा धर्मेन्द्र और उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी की बेटी हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे ईशा फिल्मों में आएं

ईशा देओल ने एक बातचीत में खुलासा किया था कि उनके पिता धर्मेन्द्र नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। बल्कि वे तो 18 साल की उम्र में उनकी शादी करा देना चाहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा देओल ने धर्मेन्द्र को बताया था रूढ़िवादी

ईशा ने कहा था, "वे रूढ़िवादी थे, क्योंकि पंजाब से थे। वे चाहते थे कि मैं 18 की उम्र में शादी करूं और घर बसा लूं। उनके परिवार में सभी महिलाओं की परवरिश ऐसे ही हुई है।"

Image credits: Social Media
Hindi

मां को देखकर फिल्मों में आईं ईशा देओल

ईशा ने कहा था, "मेरी परवरिश अपने घर में अलग तरीके से हुई है। मां को फिल्मों में काम और डांस करते देख मुझे दिशा मिली। मेरे अंदर यह समाया हुआ था कि मुझे क्या करना है।"

Image credits: Social Media
Hindi

ईशा के लिए आसान नहीं था धर्मेन्द्र को मनाना

ईशा के मुताबिक़, फिल्मों में आने के अपने फैसले के लिए धर्मेन्द्र को मनाना आसान नहीं था। उन्होंने कहा था, "उन्हें मनाने में बहुत समय लगा। लेकिन अब अलग कहानी है।"

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में नज़र आईं ईशा देओल

ईशा ने 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया। वे बाद में 'ना तुम जानो ना हम', 'युवा', 'धूम', 'काल', 'नो एंट्री', 'जस्ट मैरिड' और 'टेल मी ओ खुदा' जैसी फिल्मों में नज़र आईं।

Image credits: Social Media

शहरभर में लगे थे करीना कपूर की सास के बिकिनी पोस्टर, फिर आई खौफनाक खबर

100 एकड़ में फैला है धर्मेंद्र का आलीशान फॉर्महाउस, देखे Unseen Photos

80s की 8 गुमनाम हीरोइन, 2 अकेले पाल रहीं बच्चे, 3 को पहचानना मुश्किल

2024 में इन 10 नई जोड़ियों ने काटा बवाल, एक ने तो कमा डाले 1000Cr+