8 साल तक अपनी ही 3 बेटियों का रेप...झकझोर कर रख देती है यह कहानी!
Bollywood Dec 09 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
एक फिल्म, जिसकी कहानी झकझोर कर रख देती है
2007 में डायरेक्टर अजीज़ खान ने एक फिल्म बनाई थी, जिसकी कहानी झकझोर कर रखने वाली थी। हालांकि, यह फिल्म डिजास्टर रही थी। लेकिन अगर आप देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन-सी है वो फिल्म, जो अच्छी कहानी के बाद भी हुई थी फ्लॉप
यह फिल्म है 'अंडरट्रायल', जो 9 फ़रवरी 2007 को रिलीज हुई थी। आदेश के. अर्जुन और खालिक अमरोही ने फिल्म की कहानी लिखी थी और नाजिम रिज़वी ने इसे प्रोड्यूस किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या है अंडरट्रायल की कहानी?
'अंडरट्रायल' की कहानी सागर हुसैन नाम के कैदी की है, जिस पर 8 साल तक अपनी ही तीन बेटियों के रेप का आरोप है। यह आरोप खुद उसकी ही बीवी शबीना ने लगाया है, जो प्रॉस्टीटयूट बन गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
बीवी आखिर क्यों सागर हुसैन पर लगाती है ऐसा गंभीर आरोप
सागर हुसैन की बीवी बेटियों को भी प्रॉस्टीटयूट बना देती है। बड़ी बेटी द्वारा विरोध करने पर वह उसे मार देती है। सागर हुसैन जब आवाज़ उठाता है तो उसे झूठे आरोप में फंसा दिया जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
'अंडरट्रायल' की स्टार कास्ट
'अंडरट्रायल' में राजपाल यादव ने सागर हुसैन का किरदार निभाया है। उनके अलावा मोनिका कैस्टेलिनो, कादर खान, प्रेम चोपड़ा, मुकेश तिवारी, संभावना सेठ, प्रतिमा काज़मी की भी अहम् भूमिका है।
Image credits: Social Media
Hindi
कहानी सुनकर राजपाल यादव के रोंगटे खड़े हो गए थे
राजपाल यादव ने एक बातचीत में बताया था कि फिल्म की कहानी सुन उनके रोंगटे खड़े हो गए थे और उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।