अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली में लीड रोल प्ले करने वाली रति अग्निहोत्री 64 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1960 को बरेली, यूपी में हुआ था।
रति अग्निहोत्री ने 10 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 1979 में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
रति अग्निहोत्री ने 1981 में आई फिल्म एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और रति रातोंरात स्टार बन गई।
स्टार बनते ही रति अग्निहोत्री को दनादन फिल्में ऑफर होने लगीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया।
फिल्मों में काम करने के दौरान रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी की। हालांकि, उनकी शादी सफल नहीं हुई। शुरू से उनका पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं रहा।
खबरों की मानें तो शादी के बाद रति अग्निहोत्री के साथ पति ने मारपीट शुरू कर दी। रति भी पति पिटाई सहन करती रही, ये सोचकर कि कभी तो ये खत्म होगा।
पति की रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर रति अग्निहोत्री ने आखिरकार पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और तलाक ले लिया। कपल का एक बेटा है तनुज वीरवानी।
रति अग्निहोत्री अब फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2016 में आई फिल्म रणवीर द मार्शल में नजर आईं थी। वैसे, उनके बेटे ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन फ्लॉप रहे।