Hindi

वो एक्ट्रेस, जो 30 साल तक खाती रही मार, फिर उठाया बड़ा कदम

Hindi

64 साल की हुईं अमिताभ बच्चन की हीरोइन

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कुली में लीड रोल प्ले करने वाली रति अग्निहोत्री 64 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1960 को बरेली, यूपी में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

पहले मॉडलिंग फिर फिल्मों में आई रति अग्निहोत्री

रति अग्निहोत्री ने 10 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 1979 में साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

Image credits: instagram
Hindi

1981 में बॉलीवुड आई रति अग्निहोत्री

रति अग्निहोत्री ने 1981 में आई फिल्म एक दूजे के लिए से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और रति रातोंरात स्टार बन गई।

Image credits: instagram
Hindi

रति अग्निहोत्री ने कई हिट फिल्में दी

स्टार बनते ही रति अग्निहोत्री को दनादन फिल्में ऑफर होने लगीं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

रति अग्निहोत्री का करियर हिट पर्सनल लाइफ फ्लॉप

फिल्मों में काम करने के दौरान रति अग्निहोत्री ने बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी की। हालांकि, उनकी शादी सफल नहीं हुई। शुरू से उनका पति के साथ रिश्ता अच्छा नहीं रहा।

Image credits: instagram
Hindi

रति अग्निहोत्री ने 30 साल खाई पति की मार

खबरों की मानें तो शादी के बाद रति अग्निहोत्री के साथ पति ने मारपीट शुरू कर दी। रति भी पति पिटाई सहन करती रही, ये सोचकर कि कभी तो ये खत्म होगा।

Image credits: instagram
Hindi

रति अग्निहोत्री ने उठाया बड़ा कदम

पति की रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर रति अग्निहोत्री ने आखिरकार पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और तलाक ले लिया। कपल का एक बेटा है तनुज वीरवानी।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्मों से दूर रति अग्निहोत्री

रति अग्निहोत्री अब फिल्मों से दूर हैं। वे आखिरी बार 2016 में आई फिल्म रणवीर द मार्शल में नजर आईं थी। वैसे, उनके बेटे ने भी फिल्मों में किस्मत आजमाई, लेकिन फ्लॉप रहे।

Image credits: instagram

बेटी को सीने से चिपकाए नज़र आईं दीपिका पादुकोण, लोगों ने दे दी यह सलाह!

विलेन के अब तक के 8 भयानक लुक, NO.5 वाला सबसे डरावना

8 साल तक अपनी ही 3 बेटियों का रेप...झकझोर कर रख देती है यह कहानी!

2 शादी कर चुकी वो ब्यूटी क्वीन, जो 25 साल में नहीं दे सकी एक भी HIT!