वो डायरेक्टर, जिसकी मूवी ऐसे टूटे लोग कि 50 साल बाद भी ना टूटा रिकॉर्ड
Bollywood Jan 23 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
77 साल के हुए डायरेक्टर रमेश सिप्पी
23 जनवरी 1947 को कराची, पाकिस्तान में पैदा हुए डायरेक्टर रमेश सिप्पी 77 साल के हो गए हैं। 55 साल पहले 1971 में फिल्म 'अंदाज़' से उन्होंने निर्देशन में कदम रखा था।
Image credits: Social Media
Hindi
रमेश सिप्पी ने दी ऐसी फिल्म, जिसे देखने टूट पड़े थे लोग
रमेश सिप्पी ने अपने करियर में कई शानदार फ़िल्में दी हैं। लेकिन उनकी एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे रिलीज के वक्त लोग देखने के लिए टूट पड़े थे।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर कौन-सी है रमेश सिप्पी की वो फिल्म?
हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वह है 'शोले', जो 1975 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी के 25 CR टिकट बिके थे। यह देश की सबसे ज्यादा देखी फिल्म मानी जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
भारत में ही फिल्म के 19 करोड़ टिकट बिके थे
बताया जाता है कि 'शोले' जब रिलीज हुई तो भारत में इसके 15 करोड़ टिकट बिके। इसके बाद यह 6 साल तक चलती रही और इसके टिकटों की संख्या 3 करोड़ और बढ़ गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
'शोले' के वर्ल्डवाइड टिकटों की संख्या 25 करोड़
'शोले' के सोबियत संघ में 4.8 CR टिकट बिके। फिर यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट में भी इसका प्रदर्शन शानदार रहा। कुल मिलाकर इसके वर्ल्डवाइड टिकटों की संख्या 25 करोड़ तक पहुंच गई।
Image credits: Social Media
Hindi
50 साल में कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई 'शोले' का रिकॉर्ड
'शोले' के टिकट बिक्री का रिकॉर्ड ऐसा है कि 50 साल बाद भी कोई फिल्म इसे ध्यस्त नहीं कर पाई है।