सैफ अली खान मंगलवार (21 जनवरी) को 5 दिन तक लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं। उनकी सेहत अब एकदम दुरुस्त है।
हॉस्पिटल से घर रवाना होने से पहले सैफ अली खान ने उस ड्राइवर से मुलाक़ात की, जिसने 15-16 जनवरी की दरमियानी रात उनकी मदद की थी और उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया था।
सैफ अली खान और ड्राइवर भजन सिंह राणा की मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें देख लोग सैफ की सराहना कर रहे हैं और उनके मजे भी ले रहे हैं।
एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "कुंभ के मेले में बिछड़े जुड़वां भाई लग रहे हैं। दोनों एक जैसे।" एक यूजर का कमेंट है, "वह दूसरी दुनिया का सैफ है।"
15-16 जनवरी की दरमियानी रात घर में घुसे एक घुसपैठिये ने सैफ पर चाकू से हमला किया था, जिसमें गंभीर घायल हुए थे। कार ड्राइवर मौजूद ना होने की वजह से वे ऑटो से हॉस्पिटल पहुंचे थे।
सैफ अली खान अब ठीक हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने उन्हें एक हफ्ते तक आराम की सलाह दी है। इसके बाद वे काम पर लौट सकते हैं।