लाल दुप्पटे वाली एक्ट्रेस के नाम से मशहूर रितु शिवपुरी 50 साल की हो गई हैं। रितु ने फिल्म आंखें से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस मूवी का गाना लाल दुप्पटे.. खूब हिट हुआ था।
रितु शिवपुरी फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ओम शिवपुरी और मां सुधा शिवपुरी बॉलीवुड और टीवी के जानेमाने स्टार्स रहे हैं।
रितु शिवपुरी ने बॉलीवुड में फिल्म आंखें से डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि, फिर उनकी कोई फिर हिट नहीं हुई।
रितु शिवपुरी ने फिल्मों के बाद टीवी शोज में काम करना शुरू किया था। उन्होंने बताया था कि 16-18 घंटे शूंटिंग कर वे घर आती तो पति और बच्चे सो जाते थे। इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।
कुछ वक्त बाद रितु शिवपुरी ने कमबैक करने की सोची, लेकिन पति की पीठ में ट्यूमर हो जाने से उन्होंने दोबारा एक्टिंग करने का इरादा छोड़ दिया।
एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद रितु शिवपुरी ने ज्वैलरी डिजाइन का काम शुरू किया। कहा जाता है जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने वेब सीरीज 24 से वापसी की।
रितु शिवपुरी ने टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में काम किया था। इसमें उनका नेगेटिव रोल था। वे नजर और विष जैसे शोज में भी दिखीं। अभी वो कहां है, इसकी जानकारी नहीं है।
रितु शिवपुरी ने आंखे के अलावा हम सब चोर हैं, रॉकडांसर, आर या पार, भाई भाई, काला साम्राज्य, हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति-द पॉवर जैसी फिल्मों में काम किया है।