किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम
Hindi

किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम

50 साल की हुई लाल दुप्पटे वाली एक्ट्रेस
Hindi

50 साल की हुई लाल दुप्पटे वाली एक्ट्रेस

लाल दुप्पटे वाली एक्ट्रेस के नाम से मशहूर रितु शिवपुरी 50 साल की हो गई हैं। रितु ने फिल्म आंखें से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस मूवी का गाना लाल दुप्पटे.. खूब हिट हुआ था।

Image credits: instagram
फिल्मी खानदान से है रितु शिवपुरी
Hindi

फिल्मी खानदान से है रितु शिवपुरी

रितु शिवपुरी फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता ओम शिवपुरी और मां सुधा शिवपुरी बॉलीवुड और टीवी के जानेमाने स्टार्स रहे हैं।

Image credits: instagram
आंखें से था रितु शिवपुरी ने डेब्यू
Hindi

आंखें से था रितु शिवपुरी ने डेब्यू

रितु शिवपुरी ने बॉलीवुड में फिल्म आंखें से डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हालांकि, फिर उनकी कोई फिर हिट नहीं हुई।

Image credits: instagram
Hindi

रितु शिवपुरी ने छोड़ी एक्टिंग

रितु शिवपुरी ने फिल्मों के बाद टीवी शोज में काम करना शुरू किया था। उन्होंने बताया था कि 16-18 घंटे शूंटिंग कर वे घर आती तो पति और बच्चे सो जाते थे। इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी।

Image credits: instagram
Hindi

कमबैक नहीं कर पाई रितु शिवपुरी

कुछ वक्त बाद रितु शिवपुरी ने कमबैक करने की सोची, लेकिन पति की पीठ में ट्यूमर हो जाने से उन्होंने दोबारा एक्टिंग करने का इरादा छोड़ दिया।

Image credits: instagram
Hindi

रितु शिवपुरी ने किया ज्वैलरी डिजाइन काम

एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद रितु शिवपुरी ने ज्वैलरी डिजाइन का काम शुरू किया। कहा जाता है जब उनके बच्चे बड़े हो गए तो उन्होंने वेब सीरीज 24 से वापसी की।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी में किया रितु शिवपुरी ने काम

रितु शिवपुरी ने टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में काम किया था। इसमें उनका नेगेटिव रोल था। वे नजर और विष जैसे शोज में भी दिखीं। अभी वो कहां है, इसकी जानकारी नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

रितु शिवपुरी की फिल्में

रितु शिवपुरी ने आंखे के अलावा हम सब चोर हैं, रॉकडांसर, आर या पार, भाई भाई, काला साम्राज्य, हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति-द पॉवर जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram

पूल,थिएटर,इतने आलीशान घर में रहती हैं ये हीरोइन, महेश बाबू से की शादी

इन 5 नई फिल्मों से Valentine Week मनेगा खास, जानें कब होंगी रिलीज?

'टांग पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले गए, फर्श पर पटका और...'

अस्पताल से घर पहुंचे सैफ अली खान की 11 PHOTOS