'टांग पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले गए, फर्श पर पटका और...'
Hindi

'टांग पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले गए, फर्श पर पटका और...'

शक्ति कपूर को याद आए FTII वाले दिन
Hindi

शक्ति कपूर को याद आए FTII वाले दिन

शक्ति कपूर ने एक हालिया बातचीत के दौरान उन दिनों को याद किया, जब वे पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे। उनके मुताबिक़, उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती उनके सीनियर थे।

Image credits: Instagram
बियर लेकर अपने होस्टल में पहुंच गए थे शक्ति कपूर
Hindi

बियर लेकर अपने होस्टल में पहुंच गए थे शक्ति कपूर

शक्ति ने डीडी उर्दू से बातचीत में कहा, "मैं बियर की बोतल लेकर होस्टल में पहुंचा और खुद को एक स्टार की तरह महसूस कर रहा था।" उनके मुताबिक़, यहीं वे मिथुन चक्रवर्ती से पहली बार मिले।

Image credits: Instagram
शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर की थी बियर
Hindi

शक्ति कपूर ने मिथुन चक्रवर्ती को ऑफर की थी बियर

शक्ति कहते हैं, "वे धोती में गेट पर खड़े थे। उनकी बॉडी मस्क्युलर थी और उनके कपड़ों में छेद थे। मैंने उन्हें बियर ऑफर की, उन्होंने मना करते हुए कहा कि संस्थान में इसकी अनुमति नहीं।"

Image credits: Instagram
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती ने टांग पकड़ खींचा और...

शक्ति के मुताबिक़, मिथुन टांग पकड़कर घसीटते हुए उन्हें कमरे में ले गए। वे कहते हैं, "उन्होंने मुझे फर्श पर पटका और पूछा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सीनियर को बियर ऑफर करने की?"

Image credits: Instagram
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती ने शक्ति कपूर को गंजा कर दिया

शक्ति के मुताबिक़, मिथुन और उनके दोस्त उनके बालों को लेकर चिढ़ाते हुए बोले, ‘तेरी जुल्फ जो हैं, रात का अंधेरा, तू जो सिर मुंडवाए सवेरा हो जाए।’ इसके बाद उन्होंने उन्हें गंजा कर दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

अपनी हालत देख रो पड़े थे शक्ति कपूर

बकौल शक्ति, "मैं बंदर की तरह लग रहा था और मैं रोने लगा।" लेकिन शक्ति की रैगिंग यहीं नहीं रुकी। उनके मुताबिक़, ठंडी की रात में उन्हें स्विमिंग के 40 फेरे पूरे करने के लिए कहा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

घबराए शक्ति कपूर ने छुए थे मिथुन दा के पैर

शक्ति कहते हैं, "मैंने उनके पैर छुए और रहम की भीख मांगते हुए कहा कि वे मुझे अपने घर दिल्ली जाने दें।" बाद में मिथुन ने उन्हें समझाया की सीनियर्स का सम्मान कैसे किया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

अब अच्छे दोस्त हैं मिथुन चक्रवर्ती और शक्ति कपूर

मिथुन चक्रवर्ती और शक्ति कपूर अब अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने 'प्यार का मंदिर', 'दलाल', 'रावण राज', 'गंगा की कसम', 'घर जमाई', 'आदमी' और 'शापित' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।

Image credits: Instagram

अस्पताल से घर पहुंचे सैफ अली खान की 11 PHOTOS

Saif Ali ने छोड़ा लीलावती अस्पताल,अब रिस्की घर छोड़ यहां होंगे शिफ्ट ?

21 जनवरी, वो तारीख जिस पर रिलीज 6 फ़िल्में, पर 48 साल से एक भी हिट नहीं

वो एक्टर, जिसने मौत से 9 महीने पहले दी करियर की इकलौती सुपरहिट फिल्म