शक्ति कपूर ने एक हालिया बातचीत के दौरान उन दिनों को याद किया, जब वे पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे। उनके मुताबिक़, उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती उनके सीनियर थे।
शक्ति ने डीडी उर्दू से बातचीत में कहा, "मैं बियर की बोतल लेकर होस्टल में पहुंचा और खुद को एक स्टार की तरह महसूस कर रहा था।" उनके मुताबिक़, यहीं वे मिथुन चक्रवर्ती से पहली बार मिले।
शक्ति कहते हैं, "वे धोती में गेट पर खड़े थे। उनकी बॉडी मस्क्युलर थी और उनके कपड़ों में छेद थे। मैंने उन्हें बियर ऑफर की, उन्होंने मना करते हुए कहा कि संस्थान में इसकी अनुमति नहीं।"
शक्ति के मुताबिक़, मिथुन टांग पकड़कर घसीटते हुए उन्हें कमरे में ले गए। वे कहते हैं, "उन्होंने मुझे फर्श पर पटका और पूछा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई सीनियर को बियर ऑफर करने की?"
शक्ति के मुताबिक़, मिथुन और उनके दोस्त उनके बालों को लेकर चिढ़ाते हुए बोले, ‘तेरी जुल्फ जो हैं, रात का अंधेरा, तू जो सिर मुंडवाए सवेरा हो जाए।’ इसके बाद उन्होंने उन्हें गंजा कर दिया।
बकौल शक्ति, "मैं बंदर की तरह लग रहा था और मैं रोने लगा।" लेकिन शक्ति की रैगिंग यहीं नहीं रुकी। उनके मुताबिक़, ठंडी की रात में उन्हें स्विमिंग के 40 फेरे पूरे करने के लिए कहा गया।
शक्ति कहते हैं, "मैंने उनके पैर छुए और रहम की भीख मांगते हुए कहा कि वे मुझे अपने घर दिल्ली जाने दें।" बाद में मिथुन ने उन्हें समझाया की सीनियर्स का सम्मान कैसे किया जाता है।
मिथुन चक्रवर्ती और शक्ति कपूर अब अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने 'प्यार का मंदिर', 'दलाल', 'रावण राज', 'गंगा की कसम', 'घर जमाई', 'आदमी' और 'शापित' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है।