Saif Ali ने छोड़ा लीलावती अस्पताल,अब रिस्की घर छोड़ यहां होंगे शिफ्ट ?
Hindi

Saif Ali ने छोड़ा लीलावती अस्पताल,अब रिस्की घर छोड़ यहां होंगे शिफ्ट ?

 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था।
Hindi

16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया था।

Image credits: Our own
सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
Hindi

सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

Image credits: Social Media
रिपोर्ट के मुताबिक वे खुद ऑटो करके अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे।
Hindi

रिपोर्ट के मुताबिक वे खुद ऑटो करके अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे।

Image credits: Our own
Hindi

डॉक्टर ने उनकी गले के पास से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ को एक घाव रीढ की हड्डी के पास भी लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना के पति के सभी घाव भर चुके हैं, वे अब स्वस्थ हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

6 दिनों के बाद सैफ को लीलावती हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।

Image credits: Social Media
Hindi

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

NEWS 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अब सतगुरु शरण बिल्डिंग छोड़ेगें।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान और करीना कपूर अब किसी दूसरे घर में शिफ्ट हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खाान के पास मुंबई में कई प्रॉपर्टी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

IANS की रिपोर्ट: जेह के खिलौनों को फॉर्चून हाइट्स पहुंचाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

मुंबई के टर्नर रोड पर फॉर्चून हाइट्स में सैफ का आलीशान अपार्टमेंट है।

Image credits: instagram

21 जनवरी, वो तारीख जिस पर रिलीज 6 फ़िल्में, पर 48 साल से एक भी हिट नहीं

वो एक्टर, जिसने मौत से 9 महीने पहले दी करियर की इकलौती सुपरहिट फिल्म

कौन है Taylor Swift, शेखों के CR ठुकराए,अब अडानी के घर देंगी परफॉरमेंस

8 PICS: जिस घर में रहते थे सुशांत सिंह राजपूत, वो अंदर से दिखता है ऐसा