सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो बदकिसमत सितारे रहे, जिनकी बतौर लीड एक्टर पहली सुपरहिट फिल्म आई ही थी कि उनका निधन हो गया। जानिए उनकी फिल्मों के बारे में...
सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो उभरते हुए सितारे थे, जो पूरी तरह उगने से पहले ही डूब गए। 14 जून 2020 को वे बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में मृत पाए गए थे।
सुशांत सिंह राजपूत की जिस वक्त मौत हुई, उससे 9 महीने पहले ही बतौर लीड एक्टर उनके करियर की पहली सुपरहिट और सबसे कमाऊ फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई थी।
6 सितम्बर 2019 को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही थी। फिल्म ने भारत में 153.09 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 215.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
सुशांत ने पूरे करियर में 11 फ़िल्में की थीं। उनकी पहली फिल्म 'काई पो छे' 49.67 करोड़ कमाकर सेमी हिट रही थी। वहीं दूसरी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' 46.60 करोड़ कमाकर हिट हुई थी।
सुशांत सिंह राजपूत ने आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पीके' में एक्सटेंडेड कैमियो किया था। इस फिल्म ने भारत में नेट 340.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 769.89 करोड़ कमाए थे।
सुशांत को बड़े पर रिलीज हुई फ्लॉप 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', 'सेमी हिट 'एम.एस. धोनी', फ्लॉप 'राबता', एवरेज 'केदारनाथ' और फ्लॉप 'सोनचिरैया' में भी देखा गया।
सुशांत सिंह राजपूत की दो फिल्में 'ड्राइव' और 'दिल बेचारा' डायरेक्ट OTT पर रिलीज हुई थीं। 'ड्राइव' जहां फ्लॉप हो गई थी तो वहीं 'दिल बेचारा' को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था।