Hindi

वो एक्टर, जिसने मौत से 9 महीने पहले दी करियर की इकलौती सुपरहिट फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो बदकिसमत सितारे रहे, जिनकी बतौर लीड एक्टर पहली सुपरहिट फिल्म आई ही थी कि उनका निधन हो गया। जानिए उनकी फिल्मों के बारे में...

Hindi

सुशांत सिंह राजपूत, वो उभरता हुआ सितारा जो डूब गया

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के वो उभरते हुए सितारे थे, जो पूरी तरह उगने से पहले ही डूब गए। 14 जून 2020 को वे बांद्रा स्थित अपने फ़्लैट में मृत पाए गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मौत से 9 महीने पहले ही दी थी SSR ने अपनी पहली सुपरहिट

सुशांत सिंह राजपूत की जिस वक्त मौत हुई, उससे 9 महीने पहले ही बतौर लीड एक्टर उनके करियर की पहली सुपरहिट और सबसे कमाऊ फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की थी

6 सितम्बर 2019 को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट रही थी। फिल्म ने भारत में 153.09 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 215.41 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

पूरे करियर में सुशांत सिंह राजपूत ने 11 फ़िल्में की थी

सुशांत ने पूरे करियर में 11 फ़िल्में की थीं। उनकी पहली फिल्म 'काई पो छे' 49.67 करोड़ कमाकर सेमी हिट रही थी। वहीं दूसरी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' 46.60 करोड़ कमाकर हिट हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत का था एक्सटेंडेड कैमियो

सुशांत सिंह राजपूत ने आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पीके' में एक्सटेंडेड कैमियो किया था। इस फिल्म ने भारत में नेट 340.8 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 769.89 करोड़ कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इन फिल्मों में भी नज़र आए सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत को बड़े पर रिलीज हुई फ्लॉप 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', 'सेमी हिट 'एम.एस. धोनी', फ्लॉप 'राबता', एवरेज 'केदारनाथ' और फ्लॉप 'सोनचिरैया' में भी देखा गया।

Image credits: Social Media
Hindi

सुशांत सिंह राजपूत की दो फ़िल्में, जो OTT पर रिलीज हुईं

सुशांत सिंह राजपूत की दो फिल्में 'ड्राइव' और 'दिल बेचारा' डायरेक्ट OTT पर रिलीज हुई थीं। 'ड्राइव' जहां फ्लॉप हो गई थी तो वहीं 'दिल बेचारा' को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था।

Image credits: Social Media

कौन है Taylor Swift, शेखों के CR ठुकराए,अब अडानी के घर देंगी परफॉरमेंस

8 PICS: जिस घर में रहते थे सुशांत सिंह राजपूत, वो अंदर से दिखता है ऐसा

कौन है वो लड़का जो सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, ढूंढ कर दिखाए 1 अंतर

1970 वो साल, जब इन 10 फिल्मों ने हिलाया था BO, 3 तो एक ही हीरो की मूवी