सलमान खान की लिखी वो फिल्म, जो ऐसी पिटी कि सुपरस्टार ने लिखना ही छोड़ा!
Hindi

सलमान खान की लिखी वो फिल्म, जो ऐसी पिटी कि सुपरस्टार ने लिखना ही छोड़ा!

सलमान खान स्टारर 'वीर' की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। यह फिल्म 22 जनवरी 2010 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स...

सलमान खान ने खुद लिखी थी 'वीर' की कहानी
Hindi

सलमान खान ने खुद लिखी थी 'वीर' की कहानी

सलमान खान 'वीर' के सिर्फ लीड हीरो ही नहीं थे, वे इस फिल्म के लेखक भी थे। बताया जाता है कि फिल्म की रिलीज से 20 साल पहले सलमान ने इसकी कहानी लिख ली थी।

Image credits: Social Media
सलमान खान खुद नहीं करना चाहते थे लीड रोल
Hindi

सलमान खान खुद नहीं करना चाहते थे लीड रोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'वीर' में सलमान खान खुद लीड रोल नहीं करना चाहते थे। वे इसे डायरेक्ट करना चाहते थे और अपनी जगह संजय दत्त को लीड रोल में लेना चाहते थे।

Image credits: Social Media
अमिताभ बच्चन कर सकते थे 'वीर' में अहम् रोल
Hindi

अमिताभ बच्चन कर सकते थे 'वीर' में अहम् रोल

सलमान ने जब 'वीर' लिखी तो उनके दिमाग में मिथुन चक्रवर्ती की जगह अमिताभ बच्चन, सोहेल खान की जगह कुमार गौरव और खुद की जगह संजय दत्त का नाम चल रहा था।वे उन्हें मूवी में लेना चाहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

1962 की फिल्म से कॉपी किया गया था 'वीर' का प्लॉट

बताया जाता है कि फिल्म 'वीर' का प्लॉट 1962 में रिलीज हुई अमेरिकी फिल्म Taras Bulba से कॉपी किया गया था। खास बात यह है कि ओरिजिनल फिल्म भी फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनिल शर्मा के साथ सलमान खान की इकलौती फिल्म

'ग़दर 2' फेम अनिल शर्मा ने 'वीर' डायरेक्ट की थी, जो सलमान के साथ उनकी इकलौती फिल्म है। शर्मा की मानें तो फिल्म के फ्लॉप होने की वजह इसका क्लाइमैक्स था, जिसमें बाप-बेटा लड़ते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने फिर कोई फिल्म नहीं लिखी

'वीर' से पहले सलमान 'बागी' और 'चंद्रमुखी' की कहानी लिख चुके थे। लेकिन जब 'वीर' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही तो सलमान ने बीते 15 साल में किसी और फिल्म की कहानी नहीं लिखी।

Image credits: Social Media
Hindi

'वीर' की अन्य स्टार कास्ट

'वीर' में सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती और सोहेल खान के अलावा ज़रीन खान, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, आर्यन वैद, शाहबाज़ खान, पुरु राजकुमार और राजेश विवेक जैसे कलाकार भी दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान की 'वीर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'वीर' का निर्माण लगभग 63 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में यह नेट महज 38 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 61.14 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media

22 जनवरी: वो तारीख, जिस पर रिलीज हुईं 8 फ़िल्में, जानिए कैसा रहा हाल?

किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम

पूल,थिएटर,इतने आलीशान घर में रहती हैं ये हीरोइन, महेश बाबू से की शादी

इन 5 नई फिल्मों से Valentine Week मनेगा खास, जानें कब होंगी रिलीज?