सलमान खान स्टारर 'वीर' की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। यह फिल्म 22 जनवरी 2010 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स...
सलमान खान 'वीर' के सिर्फ लीड हीरो ही नहीं थे, वे इस फिल्म के लेखक भी थे। बताया जाता है कि फिल्म की रिलीज से 20 साल पहले सलमान ने इसकी कहानी लिख ली थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'वीर' में सलमान खान खुद लीड रोल नहीं करना चाहते थे। वे इसे डायरेक्ट करना चाहते थे और अपनी जगह संजय दत्त को लीड रोल में लेना चाहते थे।
सलमान ने जब 'वीर' लिखी तो उनके दिमाग में मिथुन चक्रवर्ती की जगह अमिताभ बच्चन, सोहेल खान की जगह कुमार गौरव और खुद की जगह संजय दत्त का नाम चल रहा था।वे उन्हें मूवी में लेना चाहते थे।
बताया जाता है कि फिल्म 'वीर' का प्लॉट 1962 में रिलीज हुई अमेरिकी फिल्म Taras Bulba से कॉपी किया गया था। खास बात यह है कि ओरिजिनल फिल्म भी फ्लॉप रही थी।
'ग़दर 2' फेम अनिल शर्मा ने 'वीर' डायरेक्ट की थी, जो सलमान के साथ उनकी इकलौती फिल्म है। शर्मा की मानें तो फिल्म के फ्लॉप होने की वजह इसका क्लाइमैक्स था, जिसमें बाप-बेटा लड़ते हैं।
'वीर' से पहले सलमान 'बागी' और 'चंद्रमुखी' की कहानी लिख चुके थे। लेकिन जब 'वीर' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही तो सलमान ने बीते 15 साल में किसी और फिल्म की कहानी नहीं लिखी।
'वीर' में सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती और सोहेल खान के अलावा ज़रीन खान, जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता, आर्यन वैद, शाहबाज़ खान, पुरु राजकुमार और राजेश विवेक जैसे कलाकार भी दिखे थे।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'वीर' का निर्माण लगभग 63 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि भारत में यह नेट महज 38 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 61.14 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।