Hindi

फिट रहने ऐसा क्या करती हैं दिशा पाटनी जो नहीं कर सकती दूसरी एक्ट्रेसेस

Hindi

31 साल की हुई दिशा पाटनी

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सेक्सी और हॉट एक्ट्रेस दिशा पाटनी 31 साल की हो गईं हैं। बता दें कि दिशा इंजीनियरिंग छोड़कर एक्टिंग की फील्ड में किस्मत आजमाने आई थीं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

सबसे फिट एक्ट्रेस हैं दिशा पाटनी

दिशा पाटनी की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे फिट एक्ट्रेस में होती है। फिट रहने के लिए दिशा अलग ही फंडा अपनाती हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

अलग है दिशा पाटनी की फिटनेस का राज

आपको बता दें कि दिशा पाटनी की फिटनेस का राज इंडस्ट्री की बाकी हीरोइनों से एकदम अलग है और यहीं वजह है कि वह सबसे फिट हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

ये है दिशा पाटनी के फिट रहने का सीक्रेट

आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशा पाटनी बाकी हीरोइनों से अलग वर्कआउट करती हैं। बता दें कि 2 बार एक्सरसाइज करती हैं, जिसमें वह कार्डियो के साथ डांस और बॉक्सिंग भी करतीं हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

जबरदस्त वेट ट्रेनिंग लेती हैं दिशा पाटनी

दिशा पाटनी सुबह और शाम दो टाइम वर्कआउट करतीं हैं। शाम को वह जबरदस्त वेट ट्रेनिंग लेती हैं। कहा जाता है कि दिशा एक जैसा वर्कआउट नहीं करतीं हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं दिशा पाटनी

दिशा पाटनी वर्कआउट और योगा करने के साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो करतीं हैं। उनके डाइट में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट सबसे ज्यादा होते हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

ऐसा होता है दिशा पाटनी का ब्रेकफास्ट

दिशा पाटनी अपने ब्रेकफास्ट पर खास ध्यान देती हैं। वह सुबह अंडा, दूध और जूस पीती हैं। कभी-कभी इस रूटीन में थोड़ा चेंज भी कर लेती हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

खास है दिशा पाटनी का लंच-डिनर

दिशा पाटनी अपने लंच और डिनर में चिकन, ब्राउन राइस, दाल, अंडे के साथ प्रोटीन से भरा खाना पसंद करती हैं। शाम को वह हेल्दी स्नैक्स भी लेती हैं।

Image credits: disha patani instagram
Hindi

2015 में शुरू किया दिशा पाटनी ने करियर

दिशा पाटनी ने अपना एक्टिंग 2015 में तमिल फिल्म से शुरू किया था। वहीं, 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा था।

Image credits: disha patani instagram

बॉलीवुड के 8 एक्टर्स हैं कारों के शौकीन, करोड़ों में है कार की कीमत

51 साल की उम्र में तब्बू ने दिखाया फैंस को अपना सिजलिंग लुक

Madhu Mantena Reception: GF संग ऋतिक रोशन, सादगी में छाई सारा अली खान

इस लग्जरी होटल में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी, किराया कर देगा हैरान