Hindi

Madhu Mantena Reception: GF संग ऋतिक रोशन, सादगी में छाई सारा अली खान

Hindi

गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ ऋतिक रोशन

प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में ऋतिक रोशन भी शामिल हुए। उनके साथ गर्लफ्रें सबा आजाद भी थी। सबा ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत दिख रही थीं।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

सारा अली खान की सादगी

प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में सारा अली खान बेहद सिम्पल लुक में नजर आई। उन्होंने पिंक कलर का सलवार सूट पहन रखा था।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

आमिर खान ने दिए मधु मंटेना के साथ पोज

फिल्ममेकर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में आमिर खान भी नजर आए। आमिर ने इस दौरान सफेद रंग का चूड़ीदार पजामा कुर्ता पहन रखा था।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

पत्नी पत्रलेखा के साथ राजकुमार राव

इरा त्रिवेदी और फिल्ममेकर मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ शामिल हुए। इस दौरान पत्रलेखा पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखर रही थी। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

लाल साड़ी में सोनाक्षी सिन्हा

इरा त्रिवेदी और फिल्ममेकर मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में सोनाक्षी सिन्हा लाल रंग साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। इस मौके पर उन्होंने कैमरामैन को जमकर पोज भी दिए।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

जैकी भगननानी के साथ रकूलप्रीत सिंह

रकूलप्रीत सिंह ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ इरा त्रिवेदी और फिल्ममेकर मधु मंटेना के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुई। कपल ने मैचिंग कलर की आउट कैरी कर रखी थी।

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

सूट-बूट में कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन भी प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए। इस मौके पर कार्तिक सूट-बूट में नजर आए। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

अनुपम खेर-अनिल कपूर और राकेश रोशन की तिकड़ी

प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में अनुपम खेर, अनिल कपूर और राकेश रोशन की तिकड़ी भी नजर आई। तीनों जिगरी दोस्त ने एक साथ पोज दिए। 

Image credits: virendra chawla instagram
Hindi

पति गोल्डी बहल के साथ सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे पति गोल्डी बहल के साथ प्रोड्यूसर मधु मंटेना और इरा त्रिवेदी के वेडिंग रिसेप्शन में नजर आई। सोनाी पीले रंग के सूट में खूबसूरत दिख रही थी।

Image credits: virendra chawla instagram

इस लग्जरी होटल में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी, किराया कर देगा हैरान

रणबीर कपूर को Animal के लिए पूरी स्टारकास्ट से कई गुना ज्यादा मिली फीस

अजय देवगन की बेटी न्यासा कर रही इस शख्स को डेट! जानिए ये है कौन?

कैंसर से हुआ इन 13 एक्टर्स का निधन, दो तो 30 साल के भी नहीं थे