Hindi

कैंसर से हुआ इन 13 एक्टर्स का निधन, दो तो 30 साल के भी नहीं थे

Hindi

कैंसर से जंग हारे मंगल सिंह ढिल्लन

'भ्रष्टाचार' और 'स्वर्ग यहां नरक यहां' जैसी फिल्मों के एक्टर मंगल सिंह ढिल्लन ने 11 जून 2023 को कैंसर से जंग लड़ते हुए प्राण त्याग दिए।

Image credits: Facebook
Hindi

कैंसर से जंग हारीं एंड्रीला शर्मा

पॉपुलर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रीला शर्मा का निधन 20 नवम्बर 2022 को कैंसर से हुआ था। उस वक्त वे महज 24 साल की थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

कैंसर से हारे थे आदेश श्रीवास्तव

फेमस म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव 31 अगस्त 2015 को दुनिया को अलविदा कह गए। 51 की उम्र में उनका निधन कैंसर से हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

फ़िरोज़ खान लंग कैंसर से पीड़ित थे

'धर्मात्मा' और 'कुर्बानी' जैसी फिल्मों के एक्टर फ़िरोज़ खान उस वक्त 60 साल के थे, जब 27 अप्रैल 2009 को लंग कैंसर के चलते उनका इंतकाल हो गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

इरफ़ान खान को था न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर

इरफ़ान खान ने न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर का सामना किया। इसी के चलते 53 साल की उम्र में 29 अप्रैल 2020 को उनका इंतकाल हो गया।

Image credits: Facebook
Hindi

कैंसर ने ली मोहित बघेल की जान

'रेडी' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता मोहित बघेल का निधन 23 मई 2020 को हुआ था। वे 26 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

कैंसर से हुआ था नर्गिस दत्त का निधन

संजय दत्त की मां और अपने जमाने की दिग्गज अदाकारा नर्गिस का निधन पैंक्रियाटिक कैंसर से हुआ था। 3 मई1981 को जब उन्होंने अंतिम सांस ली, तब वे 51 साल की थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

कैंसर से जंग हारे थे राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन 18 जुलाई 2012 को 69 की उम्र में हुआ था। उन्हें कैंसर था।

Image credits: Facebook
Hindi

ल्यूकोमा से जूझ रहे थे ऋषि कपूर

ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए। अंतिम वक्त में वे ल्यूकोमा से जूझ रहे थे।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल कपाड़िया को था कैंसर

डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया का निधन 10 नवम्बर 2009 को कैंसर से हुआ था। उस वक्त सिंपल 51 साल की थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

सुजाता कुमार का निधन कैंसर से हुआ

'इंग्लिश विंग्लिश' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में दिखीं सुजाता कुमार का निधन 19 अगस्त 2018 को हुआ था। वे कैंसर से जूझ रही थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

टॉम अल्टर को था स्किन का कैंसर

'परवरिश' और 'क्रांति' जैसी फिल्मों के एक्टर टॉम अल्टर का निधन 67 की उम्र में स्किन कैंसर से हुआ था। उन्होंने 29 सितम्बर 2017 को अंतिम सांस ली।

Image credits: Facebook
Hindi

विनोद खन्ना को हुआ था कैंसर

27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना दुनिया को अलविदा कह गए। उस वक्त वे 70 साल के थे और ब्लैडर के कैंसर से जूझ रहे थे।

Image Credits: Facebook