Hindi

क्यों है मिथुन चक्रवर्ती के बेटे को Star Kids से जलन, शॉकिंग है वजह

Hindi

सुपरस्टार के बेटे हैं महाक्षय चक्रवर्ती

आपको बता दें कि महाक्षय चक्रवर्ती, गुजरे जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बेटे हैं। हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में वह अपनी पहचान नहीं बना पाए।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

महाक्षय चक्रवर्ती ने की बॉलीवुड की चकाचौंध पर बात

हाल ही में महाक्षय चक्रवर्ती एक बातचीत में बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमर से दूर रहते हुए बड़े होने पर बात की। इस दौरान उन्होंने कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी किए।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

स्टार किड्स से होती है महाक्षय चक्रवर्ती को जलन

महाक्षय चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बॉलीवुड के स्टार किड्स को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि कभी-कभी इनकी सफलता को देखकर जलन होने लगती है।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

स्टार किड्स से नहीं है महाक्षय चक्रवर्ती की दोस्ती

महाक्षय चक्रवर्ती ने इंटरव्यू के दौरान एक शॉकिंग खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी स्टार किड्स के साथ दोस्ती नहीं है।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

ऊटी में पले-बढ़े महाक्षय चक्रवर्ती

महाक्षय चक्रवर्ती ने कहा कि वह ऊटी में बड़े हुए और बॉलीवुड से पूरी तरह से कटे रहे। वह केवल रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन से इत्तेफ्का से मिले हैं।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

स्टार किड्स की परफॉर्मेंस से खुश महाक्षय चक्रवर्ती

महाक्षय चक्रवर्ती ने कहा कि जब वह स्टार किड्स को इतना अच्छा करते देखते हैं तो खुश होते हैं। वह यह भी स्वीकार करते हैं कि उन्हें कभी-कभी जलन होती है क्योंकि वह ऐसा नहीं कर पाए।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

महाक्षय चक्रवर्ती ने शेयर की फीलिंग्स

महाक्षय चक्रवर्ती ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा कि वह भी आखिरकार इंसान हैं और समझते हैं कि जब सफलता की बात आती है तो नियति भी एक बड़ा रोल प्ले करती है।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram
Hindi

अनुपमा की हीरोइन से की शादी

महाक्षय चक्रवर्ती ने टीवी सीरियल अनुपमा में काव्या का रोल प्ले कर रही है मदालसा शर्मा से शादी की है। कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है।

Image credits: mahaakshay chakraborty instagram

बॉलीवुड की 9 हसीनाएं जो बिना मेकअप लगती हैं बेहद खूबसूरत, देखें PHOTOS

सबसे महंगी फिल्में, TOP 10 में बॉलीवुड की 3, SRK-सलमान लिस्ट से OUT

सोनम कपूर को महज इतनी उम्र में किया गया था Sexually Abuse

काजोल के अलावा इन 8 सेलेब्स के पब्लिसिटी स्टंट ने किया था फैंस को शॉक