सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 9 जून को 38 वां बर्थडे सेलीब्रेट किया है । हालांकि एक्ट्रेस अभी तक बचपन की की उस घटना को भुला नहीं पाई हैं ।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
सोनम कपूर को किया गया था सेक्सुअली अब्यूज़
सोनम कपूर जब महज़ 13 साल की थीं तब उन्हें सेक्सुअली मॉलेस्ट किया गया था ।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
सोनम कपूर के साथ थिएटर में हुई गंदी हरकत
सोनम कपूर ने बताया था कि वे मुंबई के एक थिएटर में मूवी देखने गई थी । ब्रेक टाइम में जब वे कुछ स्नैक्स खरीदने पहुंची थी तो एक शख्स ने उनके प्रायवेट पार्ट को प्रेस कर दिया था।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
घटना के बाद रोने लगी थीं सोनम कपूर
सोनम कपूर को पहले कुछ समझ में नहीं आया, वे वहीं रोने लगी थी । हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पूरी फिल्म देखी थी ।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
सोनम कपूर को लगा उन्होंने कुछ गलत किया है
एक इंटरव्यू में सोनम कपूर ने बताया कि यौन शोषण की घटना से वह इतनी बुरी तरह घबरा गईं थी, जैसे उन्होंने ही कोई गलती की है।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
सोनम कपूर ने साध ली थी चुप्पी
इस घटना के बाद वो एकदम सहम गई थी । उन्होंने दो से ढाई साल इसके बारे में किसी से कुछ नहीं कहा था ।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
सोनम कपूर ने काफी वक्त तक छिपाए रखी बात
सोनम कपूर ने काफी समय बाद अपने पैरेंट्स को इस घटना के बारे में बताया था ।
Image credits: sonam kapoor instagram
Hindi
सोनम कपूर विवादित मुद्दों पर रखती है खुलकर राय
सोनम कपूर अब बेहद बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना चुकी हैं। वे पॉर्न मूवी को बैन करने के सरकार के फैसले पर खुलकर विरोध जता चुकी हैं।