Hindi

आदिपुरुष 16 जून को होगी रिलीज़

आदिपुरुष मूवी में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान ने लीड रोल प्ले किया है। ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे भूषण कुमार ने प्रोडयूस किया है। 

Hindi

आदिपुरुष की टिकट बुकिंग में आई तेजी

आदिपुरुष की रिलीज होने में अब एक हफ्ता से कम समय बचा है। ऐसे में इस मूवी की एडवांस बुकिंग में तेजी से इजाफा हुआ है ।

Image credits: instagram
Hindi

ऑनलाइन बुक कराई जाएगी आदिपुरुष की टिकट

लीडिंग बॉलीवुड मनोरंजन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, आदिपुरुष के लिए एडवांस बुकिंग रविवार, 11 जून से ओपन होने जा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

10 जून से बुक करा पाएंगे टिकट

भारत में कुछ सिलेक्टेड जगहों पर ये बुकिंग शनिवार 10 जून से शुरु हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष को KGF 2 से ज्यादा मिली एडवांस बुकिंग

विदशों में एडवांस बुकिंग के मामले में 'आदिपुरुष' ने KGF 2 को पछाड़ दिया है । न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 'आदिपुरुष' के लिए दर्शकों ने रिकॉर्ड बुकिंग कराई है। 

Image credits: Instagram
Hindi

KGF 2 से आदिपुरुष को 5 गुना ज्यादा बुकिंग

आदिपुरुष मूवी ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 8 जगहों पर 16000 डॉलर ( करीब 13 लाख 19 हज़ार रुपए) की एडवांस बुकिंग की है। ये रकम KGF 2 से 5 गुना अधिक है।

Image credits: Instagram
Hindi

आदिपुरुष को देशभर में मिलेगी इतनी स्क्रीन

आदिपुरुष को देश में तकरीबन 6200 से  6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा सकता है।

Image credits: adipurush instagram
Hindi

आदिपुरुष को हिंदी बेल्ट में इतनी स्क्रीन पर किया जाएगा रिलीज़

हिंदी बेल्ट में आदिपुरुष को 4000 स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा । वहीं साउथ इंडिया में इसे 2200 से 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

रणबीर कपूर 10 हज़ार बच्चों को दिखाएंगे आदिपुरुष

रणबीर कपूर तकरीबन 10 हज़ार बेसहारा बच्चों को आदिपुरुष मूवी दिखाएंगे । सूत्रों के मुताबिक आलिया के पति इसके लिए एडवांस बुकिंग कराएंगे।

Image credits: adipurush instagram
Hindi

फिल्म के प्रमोशन से गायब है लंकेश यानि सैफ अली खान

आदिपुरुष का पूरे भारत में ज़ोरशोर से प्रमोशन जारी है। प्रभास, कृति सेनन समेत फिल्म डायरेक्टर ओम राउत प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इस टीम में सैफ अली खान नज़र नहीं आ रहे हैं। 

Image credits: adipurush instagram

प्रियंका चोपड़ा ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, हाई स्लिट गाउन में ढाया कहर

22 साल बाद इतने बदल गए हैं गदर के जीते, देखिए उत्कर्ष शर्मा की PHOTOS

FLOP सलमान खान के Dabangg 4 रिजेक्ट करने की आखिर क्या है असली वजह ?

2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी