Hindi

FLOP सलमान खान के Dabangg 4 रिजेक्ट करने की आखिर क्या है असली वजह ?

Hindi

दबंग 4 का है सबको इंतजार

सलमान खान की फ्रेंचाइजी दबंग की अगली कड़ी का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की 3 फिल्में अभी तक रिलीज हो चुकी हैं।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

बंद हो गई सलमान खान की दबंग 4

सलमान खान की दबंग फ्रेंचाइजी फिलहाल के लिए बंद हो गई है। सूत्रों का कहना है कि दबंग 4, जिसे तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित किया जाना था, अब उसे फिर से लिखा जाएगा।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

सलमान खान को पसंद नहीं स्क्रिप्ट

सूत्रों क कहना है कि सलमान खान को तिग्मांशु धूलिया द्वारा दी गई स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई है। प्लान था कि तिग्मांशु दबंग 4 लिखने और निर्देशित करेंगे।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

क्या है सलमान खान का नेक्स्ट प्लान

अभी स्पष्ट नहीं है कि तिग्मांशु धूलिया को स्क्रिप्ट फिर से लिखने को दी जाएगी या फिर किसी और से यह काम करवाया जाएगा। यह भी स्पष्ट नहीं है कि तिग्मांशु फिल्म डायरेक्ट करेंगे।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट की थी दबंग

पहली फिल्म दबंग का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था। फिर खान और कश्यप के बीच बनी नहीं और फ्रेंचाइजी अरबाज खान को दे दी गई।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

प्रभुदेवा ने डायरेक्ट की थी दबंग 3

सलमान खान की दबंग 3 प्रभुदेवा ने डायरेक्ट की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिरी। फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

सलमान खान नहीं लेना चाहते रिस्क

लागातर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद सलमान खान कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। अब वह हर कदम बहुत संभरकर रख रहे हैं और फ्लॉप होने से बचना चाहते हैं।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

2019 के बाद सलमान खान ने नहीं दी HIT

2019 में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 आई थी, जो फ्लॉप रही। इसके बाद राधे, अंतिम, किसी का भाई किसी की जान, सब फ्लॉप साबित हुईं।

Image credits: salman khan instagram
Hindi

Tiger 3 से है सलमान खान को उम्मीद

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। 200 करोड़ की इस फिल्म से सलमान को काफी उम्मीदें हैं।

Image credits: salman khan instagram

2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी

47 की उम्र में भी बेहद हॉट हैं अमीषा पटेल-10 PHOTOS

फैशनेबल बनना है तो 38 साल की सोनम कपूर की इन 10 PHOTOS से लें TIPS

Adipurush : रणबीर कपूर का 10 हजार बच्चों को स्पेशल गिफ्ट