Hindi

2021 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी

Hindi

'ग़दर' थी 2001 की सबसे कमाऊ फिल्म

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल स्टारर फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा' 2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी। इस फिल्म ने उस वक्त लगभग 76.88 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

तीनों खान पर भारी थे सनी देओल

सनी देओल 2001 में तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान समेत हर स्टार पर भारी पड़े थे। खास बात यह है कि टॉप 5 फिल्मों में उनकी दो फ़िल्में थीं।

Image credits: Twitter
Hindi

टॉप 5 में सनी की ये 2 फ़िल्में थीं

अगर  2001 की टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो सनी देओल की 'ग़दर : एक प्रेम कथा' पहले नंबर पर थी, जबकि 'इंडियन' 24.22 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर थी।

Image credits: Twitter
Hindi

'लगान' से टकराई थी 'ग़दर'

2001 में पर्दे पर 'ग़दर' का क्लैश आमिर खान स्टारर 'लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' से हुआ था। आमिर की फिल्म  ने 34.31 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी।

Image credits: Twitter
Hindi

SRK की फिल्म दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर थी

2001 में शाहरुख़ खान की वैसे तो 3 फिल्में (अशोका, वन टू का फोर और कभी ख़ुशी कभी गम) रिलीज हुई थीं , लेकिन इनमें से हिट सिर्फ 'कभी ख़ुशी कभी गम' थी, जिसने 55.65 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

सलमान की फिल्म टॉप 5 में नहीं थी

2001 में सलमान खान की एक ही फिल्म 'चोरी -चोरी चुपके-चुपके' आई थी, लेकिन यह टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसर्स फिल्मों से बाहर थी। इस फिल्म ने सिर्फ 18.35 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

ये थीं 2001 की टॉप 5 फ़िल्में

2001 की टॉप 5 फिल्मों में (क्रमशः 1 से 5 तक) 'ग़दर : एक प्रेम कथा', 'कभी ख़ुशी कभी गम', 'लगान : वंस अपॉन अ टाइम इन इंडिया', 'इंडियन' और 'दिल चाहता है' शामिल हैं।

Image credits: Twitter

47 की उम्र में भी बेहद हॉट हैं अमीषा पटेल-10 PHOTOS

फैशनेबल बनना है तो 38 साल की सोनम कपूर की इन 10 PHOTOS से लें TIPS

Adipurush : रणबीर कपूर का 10 हजार बच्चों को स्पेशल गिफ्ट

नो मेकअप लुक में नजर आईं जाह्नवी कपूर, सादगी ने जीता फैंस का दिल