2021 की सबसे कमाऊ फिल्म थी 'ग़दर', आमिर-SRK-सलमान को दी थी पटखनी
Bollywood Jun 09 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Twitter
Hindi
'ग़दर' थी 2001 की सबसे कमाऊ फिल्म
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल स्टारर फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा' 2001 की सबसे कमाऊ फिल्म थी। इस फिल्म ने उस वक्त लगभग 76.88 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Twitter
Hindi
तीनों खान पर भारी थे सनी देओल
सनी देओल 2001 में तीनों खान यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख़ खान समेत हर स्टार पर भारी पड़े थे। खास बात यह है कि टॉप 5 फिल्मों में उनकी दो फ़िल्में थीं।
Image credits: Twitter
Hindi
टॉप 5 में सनी की ये 2 फ़िल्में थीं
अगर 2001 की टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो सनी देओल की 'ग़दर : एक प्रेम कथा' पहले नंबर पर थी, जबकि 'इंडियन' 24.22 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ चौथे स्थान पर थी।
Image credits: Twitter
Hindi
'लगान' से टकराई थी 'ग़दर'
2001 में पर्दे पर 'ग़दर' का क्लैश आमिर खान स्टारर 'लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' से हुआ था। आमिर की फिल्म ने 34.31 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी।
Image credits: Twitter
Hindi
SRK की फिल्म दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसर थी
2001 में शाहरुख़ खान की वैसे तो 3 फिल्में (अशोका, वन टू का फोर और कभी ख़ुशी कभी गम) रिलीज हुई थीं , लेकिन इनमें से हिट सिर्फ 'कभी ख़ुशी कभी गम' थी, जिसने 55.65 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Twitter
Hindi
सलमान की फिल्म टॉप 5 में नहीं थी
2001 में सलमान खान की एक ही फिल्म 'चोरी -चोरी चुपके-चुपके' आई थी, लेकिन यह टॉप 5 हाईएस्ट ग्रॉसर्स फिल्मों से बाहर थी। इस फिल्म ने सिर्फ 18.35 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Twitter
Hindi
ये थीं 2001 की टॉप 5 फ़िल्में
2001 की टॉप 5 फिल्मों में (क्रमशः 1 से 5 तक) 'ग़दर : एक प्रेम कथा', 'कभी ख़ुशी कभी गम', 'लगान : वंस अपॉन अ टाइम इन इंडिया', 'इंडियन' और 'दिल चाहता है' शामिल हैं।