एक्टर रणबीर कपूर ने लगभग 10,000 वंचित बच्चों ( underprivileged kids) के लिए आदिपुरुष मूवी की टिकट की बुकिंग की है ।
Image credits: adipurush instagram
Hindi
श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
सूत्रों के मुताबिक ब्रम्हास्त्र स्टार रणबीर कपूर पूरे देश में वंचित बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की लाइफ पर बेस्ड मूवी दिखाएंगे। जिससे उनका मार्गदर्शन होगा ।
Image credits: adipurush instagram
Hindi
आदिपुरुष के लिए तरण आदर्श ने दिया अपडेट
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, रणबीर कपूर वंचित बच्चों के लिए 'आदिपुरुष' के 10,000 टिकट बुक करेंगे...
Image credits: adipurush instagram
Hindi
आदिपुरुष की कास्ट
प्रभास और कृति के अलावा, आदिपुरुष में सैफ अली खान भी हैं, जो रणबीर के कजिन सिस्टर करीना कपूर के पति हैं। लंकेश का किरदार सैफ निभा रहे हैं।
Image credits: adipurush instagram
Hindi
देवदत्त नाग बने हनुमान
फिल्म में एक्टर सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। वहीं देवदत्त नाग ने फिल्म में बजरंगबली (हनुमान) के रूप में नजर आ रहे हैं।
Image credits: adipurush instagram
Hindi
आदुपुरुष के हर शो में हनुमान जी के लिए खाली रहेगी एक सीट
फिल्म मेकर्स ने आदिपुरुष के हर शो में एक सीट हनुमान जी के लिए खाली रखने का फैसला किया है। मान्याताओं के मुतािबक जहां रामायण होती है, वहीं बजरंगबली जरुर मौजूद रहते हैं।
Image credits: adipurush instagram
Hindi
प्रभास, कृति सेनन की जोड़ी आ रही दर्शकों को पसंद
प्रभास ने श्रीराम की तो कृति सेनन ने जानकी की भूमिका अदा की है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों ट्रेडीशनल लुक में ही नज़र आए हैं।