Hindi

अमीषा पटेल 47 की उम्र में भी दिखतीं हैं कातिलाना, गवाह हैं 10 PHOTOS

Hindi

अमीषा पटेल की हॉट अदाएं

अमीषा पटेल अपनी हॉट अदाओं के लिए फेमस हैं। इस उम्र में उनकी बोल्डनेस देख फैन्स काफी क्रेजी हो जाते हैं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

अमीषा पटेल के बोल्ड फोटोशूट

अमीषा पटेल अक्सर फोटोशूट्स करवाती रहती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने शूट की कई ग्लैमरस फोटोज शेयर कर रखी हैं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

बोल्डनेस में नई हीरोइनों को मात दे रही अमीषा पटेल

आपको बता दें कि अमीषा पटेल बोल्डनेस में आज की हीरोइन जैसे सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे तक को मात दे रही हैं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

अमीषा पटेल की लाइफस्टाइल

अमीषा पटेल अपनी सेक्सी और बोल्ड लाइफस्टाइल के लिए फेमस है। अक्सर वेकेशन से वह अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में अमीषा पटेल

अमीषा पटेल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है। उनके अफेयर्स के किस्से भी कम नहीं रहे। विक्रम भट्ट के साथ उनका सबसे ज्यादा नाम जुड़ा।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

खास नहीं रहा अमीषा पटेल का फिल्मी करियर

अमीषा पटेल का फिल्मी करियर भी खास नहीं रहा। उनकी कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो बाकी सभी फ्लॉप ही रहीं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

2000 में किया था अमीषा पटेल ने डेब्यू

अमीषा पटेल ने 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था। ऋतिक रोशन के साथ वाली यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

23 साल से बॉलीवुड में एक्टिव अमीषा पटेल

अमीषा पटेल पिछले 23 साल से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। हालांकि, अब वह सिल्वर स्क्रीन पर कम ही नजर आती हैं। आखिरी बार वह 2018 में भैयाजी सुपरहिट में दिखीं थीं।

Image credits: ameesha patel instagram
Hindi

दोबारा रिलीज हुई अमीषा पटेल की गदर

अमीषा पटेल 22 पहले आई फिल्म गदर एक प्रेमकथा के सीक्वल में नजर आने वाली है, जो 11 अगस्त को रिलीज होगी। उनके जन्मदिन पर गदर को दोबारा रिलीज किया गया।

Image credits: ameesha patel instagram

फैशनेबल बनना है तो 38 साल की सोनम कपूर की इन 10 PHOTOS से लें TIPS

Adipurush : रणबीर कपूर का 10 हजार बच्चों को स्पेशल गिफ्ट

नो मेकअप लुक में नजर आईं जाह्नवी कपूर, सादगी ने जीता फैंस का दिल

Shilpa Shetty Fitness : इस नुस्खे को अपनाकर पा सकते हैं स्लिम फिगर