रणबीर कपूर को Animal के लिए पूरी स्टारकास्ट से कई गुना ज्यादा मिली फीस
Bollywood Jun 11 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
रणबीर कपूर का दमदार रोल
एनिमल मूवी में रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) एक दमदार रोल में दिखाई देगें। फिल्म के पोस्टर तस्वीरों में एक्टर माफिया किंग की तरह नज़र आ रहे हैं।
Image credits: sandeepreddy.vanga instagram
Hindi
रणबीर कपूर को भारी भरकम फीस
रणबीर कपूर को एनिमल मूवी के लिए 70 करोड़ की फीस दी गई है। ये पूरी स्टार कास्ट को दी गई फीस से कई गुना ज्यादा है।
Image credits: Getty
Hindi
अनिल कपूर को रणबीर से 35 गुना कम फीस
अनिल कपूर (Anil Kapoor) बॉलीवुड के सीनयर एक्टर हैं। राम लखन मूवी एक्टर ने इस मूवी में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया है। अनिल को इस फिल्म के लिए महज 2 करोड़ की फीस दी गई है।
Image credits: Anil Kapoor instagram
Hindi
बॉबी देओल को मिली अनिल कपूर से ज्यादा फीस
आश्रम सीरीज में बॉबी देओल ( Bobby Deol) को बेहद पसंद किया गया है। रेस 3 से पहले वे फिल्म इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गए हैं । बॉबी को इस मूवी केलिए 4 करोड़ की फीस दी गई है।
Image credits: Bobby Deol instagram
Hindi
रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना लीड एक्ट्रेस
रणबीर कपूर के अपोजिट रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) इस मूवी में लीड एक्ट्रेस की भूमिका में हैं। जानकारी के मुताबिक रश्मिका को भी 4 करोड़ फीस दी गई है ।
Image credits: Rashmika Mandanna instagram
Hindi
राघव बिनानी को लाखों में मिली फीस
राघव बिनानी (Raghav Binani) को एनिमल के लिए महज 50 लाख की फीस दी गई है।
Image credits: Raghav Binani instagram
Hindi
बिपिन कर्की को मिले 50 लाख
बिपिन कर्की (Bipin Karki) भी एनिमल मूवी में अहम किरदार अदा कर रहे हैं। बिपिन को भी 50 लाख रुपए की फीस दी गई है।