Hindi

एक्ट्रेस, जो 3 साल में 20 से ज्यादा फ़िल्में देकर 19 की उम्र में चल बसी

Hindi

बॉलीवुड की गुड़िया

दिव्या भारती का जन्म 25 फ़रवरी 1974 को हुआ था। उनके चेहरे पर मासूमियत थी और अदाकारी में दम। उन्हें बॉलीवुड की गुड़िया कहा जाने लगा था।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड में आउटसाइडर

दिव्या भारती फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखती थीं। उनके पिता ओमप्रकाश भारती बीमा कंपनी में अफसर और माता मीता भारती गृहिणी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग में आईं

दिव्या भारती ने 9वीं क्लास तक ही पढ़ाई की। कहा जाता है कि वे तब 14 साल की थीं, उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली फिल्म से हुईं आउट

दिव्या ने पहली फिल्म 'राधा का संगम' गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के लिए साइन की थी। लेकिन किसी वजह से उन्हें इससे बाहर कर दिया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ से हुआ था डेब्यू

तेलुगु भाषा की सुपरहिट 'बोब्बिली राजा' दिव्या भारती की पहली फिल्म थी। बॉलीवुड में सनी देओल के साथ 'विश्वात्मा' उनकी पहली फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3 साल का करियर

1990 में शुरू हुआ दिव्या भारती का करियर 1993 में उनकी अचानक मौत के साथ ही ख़त्म हो गया। उन्होंने 20 से ज्यादा फ़िल्में की थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शॉकिंग स्टेप

1992 में उस वक्त हर कोई शॉक्ड रह गया था, जब 18 साल की दिव्या भारती ने करियर की पीक पर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी।

Image credits: Social media
Hindi

दिव्या से बनी सना

दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था और अपना नाम सना रखा था। हालांकि, शादी की बात गुप्त रखी गई।

Image credits: Social Media
Hindi

नशे की राह

कथिततौर पर दिव्या भारती साजिद नाडियाडवाला से शादी करने के बाद टेंशन में रहने लगी थीं और इसके चलते वे शराब पीने लगी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंतिम मंजिल

5 अप्रैल 1993 को वर्सोवा स्थित अपने घर के 5वें माले से गिरीं और फिर ना उठ सकीं। कहा जाता है कि अंतिम वक्त में भी दिव्या ने शराब पी हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

ख़ुदकुशी या साजिश?

दिव्या की मौत को किसी ने ख़ुदकुशी बताया तो किसी ने साजिशन हत्या। लेकिन सवाल वही है कि आखिर उनकी मौत की असली वजह क्या थी?

Image credits: Social Media

बेटी न्यासा संग काजोल की जबरदस्त बॉन्डिंग, एथनिक लुक में बिखेरा जलवा

जहां 3 दिन पड़ी रही थी एक्ट्रेस की लाश, वह घर 18 साल बाद भी ना बिक सका

'भीड़' टीम ने की डिनर पार्टी, राजकुमार राव, पंकज कपूर हुए शामिल

पति निक संग प्रियंका चोपड़ा की डेट नाइट, ऑटो के साथ दिखाईं कातिल अदाएं