बॉक्स ऑफिस पर दिवाली, 3 नवंबर को रिलीज़ हो रहीं ये 6 फिल्में
Bollywood Nov 03 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
लकीरें
आशुतोष राणा की फिल्म ‘लकीरें' ( lakeeren) भी शुक्रवार 3 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
सोनी लिव और जी5 का विलय
शुक्रवार 3 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और जी5 मर्ज हो सकते हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाली फिल्म को रोक दिया गया था।
Image credits: social media
Hindi
3 नवंबर को रिलीज होंगी 6 फिल्में
अब 3 नवंबर को एक साथ 6 फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। इसमें कई बड़े स्टार और प्रतिष्ठित बैनर की फिल्में शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
The Lady Killer
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर की स्टारर ‘द लेडी किलर' पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होनी थी,लेकिन सोनी लिव और जी5 के विलय होने के बाद ये फिल्म3 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ होगी ।
Image credits: social media
Hindi
‘आंख मिचौली'
परेश रावल और मृणाल ठाकुर जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म ‘आंख मिचौली' ( aankh michaulee ) भी 3 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
हुकुस बुकुस
अरुण गोविल-दर्शील सफारी की 'हुकुस बुकुस' ( hukus bukus) भी दिवाली से पहले बिना किसी शोर-शराबे के रिलीज़ की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
'यूटी 69'
3 नवंबर को पोर्नग्राफी में केस में फंसे ‘राज कुंद्रा फिल्म 'यूटी 69' भी रिलीज़ हो रही है। शिल्पा शेट्टी के पति अपनी जेल यात्रा के दुखद एक्सपीरिएंस को इसमें दिखान जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
‘थ्री ऑफ अस'
‘थ्री ऑफ अस' ( Three of Us) बीते साल गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी। ये मूवी 3 नवंबर को रिलीज़ हो रही है।