क्या 2025 में रिलीज हो रही Drishyam3 ? खुलेगा सैम के मर्डर का असली राज
Bollywood Dec 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
दृश्यम के लिए दर्शकों की दीवानगी
बॉलीवुड में दृश्यम के बाद दृश्यम 2 ने ज़बरदस्त सक्सेस हासिल की है। इस मूवी के लिए दर्शकों की दीवानगी बरकरार है। सभी को इसके तीसरे सीक्वल बेसब्री से इंतजार है।
Image credits: Social Media
Hindi
मोहनलाल ने निभाया लीड रोल
दृश्यम मूवी मूल रूप से मलयालम फिल्म का रिमेक है। इसमें लीड रोल साउथ के सबसे बड़े स्टार में शुमार मोहनलाल ने निभाया था।
Image credits: Social Media
Hindi
दृश्यम 3 की दी अपडेट
अब मोहनलाल ने ने गलाटा के साथ एक इंटरव्यू में दृश्यम फ्रेंचाइजी की अगली किश्त के बारे में अपडेट शेयर किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
मोहनलाल का लीड रोल
2013 में रिलीज हुई दृश्यम में मोहनलाल ने जॉर्ज कुट्टी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2021 में दृश्यम 2 को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
दृश्यम फ्रेंचाइजी की अगली किश्त
गलाट्टा के साथ हाल ही में एक इंडरव्यू में मोहनलाल ने दृश्यम के तीसरी किश्त के बारे में इंफॉमेशन शेयर की है। उन्होंने बताया कि हम दृश्यम 3 लाने पर काम कर रहे हैं।"
Image credits: instagram
Hindi
साल 2025 में रिलीज हो सकती है दृश्यम 3
मोहनलाल ने दृश्मय 3 की कोई रिलीज डेट, या फिर शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बावजूद इसके दर्शकों में इस मूवी को लेकर ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
दृश्यम ने हिंदी बेल्ट में जमाया रंग
2015 में रिलीज़ दृश्यम की रीमेक जिसमें अजय देवगन, तब्बू लीड रोल में थीं, इसने ₹90.63 करोड़ की कमाई की थी।
Image credits: instagram
Hindi
अक्षय खन्ना की हुई एंट्री
साल 2022 में, दृश्यम के सीक्वल ने दुनिया भर में ₹342.31 करोड़ की कमाई की थी । इसमें अजय देवगन तब्बू के साथ अक्षय खन्ना भी जुड़ गए थे।
Image credits: instagram
Hindi
मोहनलाल ने की मलयालम सिनेमा की तारीफ
“दृश्यम 2 के बाद, दर्शकों का फोकस मलयालम फिल्मों पर भी हुआ है। एक ऐसी फिल्म है जिसने मलयालम सिनेमा को पूरे भारत में सम्मान दिलाया है।