बॉलीवुड में दृश्यम के बाद दृश्यम 2 ने ज़बरदस्त सक्सेस हासिल की है। इस मूवी के लिए दर्शकों की दीवानगी बरकरार है। सभी को इसके तीसरे सीक्वल बेसब्री से इंतजार है।
दृश्यम मूवी मूल रूप से मलयालम फिल्म का रिमेक है। इसमें लीड रोल साउथ के सबसे बड़े स्टार में शुमार मोहनलाल ने निभाया था।
अब मोहनलाल ने ने गलाटा के साथ एक इंटरव्यू में दृश्यम फ्रेंचाइजी की अगली किश्त के बारे में अपडेट शेयर किया है।
2013 में रिलीज हुई दृश्यम में मोहनलाल ने जॉर्ज कुट्टी की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2021 में दृश्यम 2 को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था।
गलाट्टा के साथ हाल ही में एक इंडरव्यू में मोहनलाल ने दृश्यम के तीसरी किश्त के बारे में इंफॉमेशन शेयर की है। उन्होंने बताया कि हम दृश्यम 3 लाने पर काम कर रहे हैं।"
मोहनलाल ने दृश्मय 3 की कोई रिलीज डेट, या फिर शूटिंग से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बावजूद इसके दर्शकों में इस मूवी को लेकर ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
2015 में रिलीज़ दृश्यम की रीमेक जिसमें अजय देवगन, तब्बू लीड रोल में थीं, इसने ₹90.63 करोड़ की कमाई की थी।
साल 2022 में, दृश्यम के सीक्वल ने दुनिया भर में ₹342.31 करोड़ की कमाई की थी । इसमें अजय देवगन तब्बू के साथ अक्षय खन्ना भी जुड़ गए थे।
“दृश्यम 2 के बाद, दर्शकों का फोकस मलयालम फिल्मों पर भी हुआ है। एक ऐसी फिल्म है जिसने मलयालम सिनेमा को पूरे भारत में सम्मान दिलाया है।